बीएड व डीएल.एड. एवं बीए बीएड और बीएस सी बीएड पाठ्यक्रम 2024 -2025 के अंतिम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिय शुरू ,,,,,, यहाँ देखें पूरी प्रक्रिया
cgshiksha.in न्यूज -आपको बता दे छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बीएड व डीएल.एड. और चार वर्षीय बीए बीएड और बीएस सी बीएड पाठ्यक्रम 2024 -2025 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग की अंतिम चरण की प्रक्रिया की तिथियां जारी कर दी गई है। प्रक्रिया 7 दिसंबर2024 से प्रक्रिया शरू हुई है।
जो अभ्यथी काउंसलिंग नहीं किये थे वे ऑनलाइन काउंसलिंग शुल्क के साथ कर सकते। साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने पहले काउंसलिंग किये थे ,पर वे प्रवेश नहीं लिये है वे अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते है अंतिम चरण की प्रथम ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 7 दिसंबर 2024 से शुरू होगी।
अंतिम चरण की प्रक्रिया की तिथियों की सूचि एवं और अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.scert.cg.gov.in/ में देख सकते है एवं अवलोकन कर सकते है।
join our whatsapp group:-
आदेश देखे 👇
0 Comments