छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा 246 पदों पर भर्ती हेतु 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू ,,,,,,,कैसे करे आवेदन ,,,,,यहाँ देखें पूरी जानकारी ,,,,
cgshiksha.in news- सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका है आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा उप जिलाध्यक्ष ,उप पुलिस अधीक्षक सहित 246 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित है।
जिसके लिए 1दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवारआवेदन करने के लिए इच्छुक है वे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट से 30 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया देखें 👇
त्रुटि सुधार तिथि - 31 /12 /2024 मध्यान्ह 12 . 00 बजे से 02 / 01 2025 रात्रि 11. 59 बजे तक
ऑफिशल वेबसाइड - https://psc.cg.gov.in/
आवेदन शुल्क - निशुल्क
रिक्त पदों की संख्या -👇
01 उप जिलाध्यक्ष - 7
02 उप पुलिस अधीक्षक -21
03 वित्त अधिकारी - 7
04 जिला आबकारी अधिकारी -2
05 सहायक संचालक वित्त -3
06 सहायक संचालक (पंचायत )- 1
07 सहायक संचालक (जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी )- 2
08 सहायक संचालक (समाज कल्याण विभाग )-7
09 मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत -3
10 बाल विकास परियोजन अधिकारी -6
11 लेखा सेवा अधिकारी -32
12 नायब तहसीलदार -10
13 राज्य कर निरीक्षक -37
14 आबकारी उप निरीक्षक -90
15 उप पंजीयक -6
16 सहकारी निरीक्षक /सहकारिता विस्तार -5
17 सहायक जेल अधीक्षक -7
शैक्षणिक योग्यता -👇
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। उमीदवार को आवश्यक शैक्षणिक योग्यताओ ,अनुभव एवं अन्य समस्त योग्यताओ का प्रमाण -पत्र प्रांरभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है। और अधिक जानकारी के लिए निचे आदेश देखे -
join our whatsapp group:-
आदेश देखें -👇
0 Comments