छात्रावास अधीक्षक श्रेणी 'द ' भर्ती परीक्षा (THS )2024 प्रश्न पत्र का मॉडल उत्तर व्यापम द्वारा जारी किया गया ,,,,,,,,,यहाँ देखें मॉडल
cgshiksha.in रायपुर - छारीसगढ़ व्यायसायिक परीक्षा मण्डल ,रायपुर द्वारा दिनांक 15 अक्टूब 2024 (रविवार) को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ,नवा रायपुर (छ. ग.) के अंर्तगत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी 'द ' भर्ती परीक्षा (THS )2024 पूर्वान्ह में आयोजित किया गया था। जिसका मॉडल व्यापम द्वारा 9 अक्टूबर को जारी किया।
उपरोक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल व्यापम की वेबसाइट पर 9 अक्टूबर को प्रदर्शित किया गया है अभ्यर्थी अपनी प्रोफ़ाइल में जाकर ,व्यापम के वेबसाइट से देख सकते है जो अभ्यथी दावा आपत्ति करना चाहते है वे दिनांक16 अक्टूबर अपरान्ह 3 . 00 बजे तक आपने व्यापम प्रोफ़ाइल में लॉगिन कर सकते। टैब में जाकर दावा -आपत्ति दर्ज करा सकते है। तथा जो अभ्यथी डाक एवं स्वयं प्रस्तुत होकर दावा आपत्ति करना चाहते है वे नहीं कर सकते क्यों की व्यापम स्वीकार नहीं करेगी।
उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर पर अभ्यथी को दावा - आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न पर 50 रु./- दावा आपत्ति शुल्क भुगतान करनी होगी। बिना शुल्क भुगतान किये दावा- आपत्ति दर्ज करने की प्रकिया पूर्ण नहीं होगी। दर्ज किये हुए दावा-आपत्ति विषय विशेषज्ञों द्वारा मान्य होने पर लिया गया शुल्क संबंधित बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा।
दावा आपत्ति करने के लिए पोर्टल पर दावा -आपत्ति हेतु अभ्यथीको अपना पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं पासवर्ड डालकर प्रोफइल में लॉगिन करना होगा और निर्देशानुसार दावा -आपत्ति दर्ज करानी होगी। दावा - आपत्ति दर्ज कराने की विस्तृत प्रकिया का मेनुअल दावा - आपत्ति पोर्टल में दिया गया है। जिसका भलीभाँति अध्ययन कर लें।अभ्यथी व्यापम के वेबसाइड https://vyapam.cgstate.gov.in में जाकर अपना मॉडल उत्तर देखा सकते है। तथा नीचे आदेश व मॉडल उत्तर देखे -
0 Comments