जिला पंचायत बिलासपुर के अंतर्गत लेखपाल एवं डाटा एंट्री आपरेटर (संविदा ) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन शरू ,,,,,,
cgshiksh.in- कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,मंत्रालय महानदी भवन , नवा रायपुर अटल नगर का आदेश क्रमांक /एफ 3 -1 /22 -2 /2024 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 29 अगस्त 2024 को दिए गए स्वीकृत के आधार पर संचालक , प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन , प्रथम तल सेक्टर -19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर पत्र क्र. /1251 /PMAY-G /स्था /31 /2024 नवा रायपुर के निर्देशनुसार दिनांक 20 सितंबर 2024 एवं जिला स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन उपरांत की गई अनुशंसा के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अंतर्गत जिले बिलासपुर में लेखपाल एवं डाटा एंट्री आपरेटर के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित है जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।
जो उमीदवार आवेदन करना चाहते है वे 10 अक्टूबर तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के नाम से पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से कर सकते है। आवेदन पत्र बंद लिफाफे में होना चाहिए। आवेदक द्वारा आवेदन हेतु समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न होना चाहिए।
रिक्त पदों का नाम - 👇
1. लेखापाल
2. डाटा एंट्री आपरेटर
आवेदन प्रक्रिया देखें 👇
विभाग का नाम - जिला पंचायत बिलासपुर
जिला का वेबसाइड - https://bilaspur.gov.in/
शैक्षणिक योग्यत - 👇
1. लेखापाल - वणिज्य में स्नातक एवं कम्प्यूटर एप्लिकेशन में डिग्री /डिप्लोमा।
2. डाटा एंट्री आपरेटर - 10 वी एवं 12 वी पास एवं किसी भी विषय में त्रिवर्षीय डिप्लोमा। साथ ही डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा तथा हिंदी एवं अंग्रेजी में डाटा एंट्री की गति 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जायेगी )
आयु सीमा -👇
आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय -समय पर जारी छूट संबधी आदेश / निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागु होंगे। आयु की गणना 01 सितंबर 2024 के आधार पर की जावेगी।
उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइड https://bilaspur.gov.in/ में जाकर आदेश का अवलोकन कर सकते है। साथ ही पदों के लिए निर्धारित शैक्षाणिक योग्यता की जानकारी एवं डाउनलोड भी कर सकते है।
join our whatsapp group:-
आदेश देखे 👇
https://cdn.s3waas.gov.in/s3d82c8d1619ad8176d665453cfb2e55f0/uploads/2024/09/2024092766.pdf
0 Comments