महिला बाल विकास विभाग जांजगीर चाम्पा में कार्यालय सहायक के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित ,,,,,,अंतिम तिथि 18 अक्टूबर ,,,,,,, यहाँ देखें पूरी प्रकिया ,,,,

 महिला बाल विकास विभाग जांजगीर चाम्पा में कार्यालय सहायक के रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित ,,,,,,अंतिम तिथि 18 अक्टूबर ,,,,,,, यहाँ देखें पूरी प्रकिया ,,,,

cgshiksh.in-   महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर चाम्पा में कार्यालय सहायक के रिक्त संविदा पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा ,संरक्षण एवं  सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना '' मिशन शक्ति '' की शुरुआत की है। 



मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र , हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 01 संविदा पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है। 

आवेदन प्रक्रिया देखें 👇 


  • विभाग का नाम -   जिला पंचायत जांजगीर -चांपा (छ. ग )
  • जिला का वेबसाइड - https://janjgir-champa.gov.in/
  • आवेदन प्रकिया -    ऑफलाइन 
  • आवेदन की प्रांरभिक तिथि   -   03   /10  /2024 
  • आवेदन की अंतिम तिथि  -   18 /10 /2024  

 योग्यत -👇


लेखा /अन्य क्षेत्र में स्नातक /डिप्लोमा ,जिसमें लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो।साथ ही कप्म्यूटर का ज्ञान।उम्मीदवार  छतीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। 

आयु सीमा -👇


उम्मीदवार की आयु 01 /01 /2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय -समय पर जारी नर्देशो के अनुसार आयु की छूट की पात्रता होगी। 

आवेदन प्रकिया -👇


जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है वे ,आवेदन पत्र दिनांक  18 अक्टूबर 2024 कार्यालयीन समय 05 : 30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला जांजगीर - चांपा (छ.ग ) पिन 495668 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक /स्पीडपोस्ट /कोरियल के माध्यम से प्रेषित आवेदनों को ही स्वीकार किया जायेगा।  और अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट में जाकर देखें व आवेदन पत्र देख सकते है। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आदेश देखें -👇








Post a Comment

0 Comments