जिला पंचायत मुंगेली में आवास मित्र /समर्पित मानव संसाधन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू ,,,,,यहाँ से देखें पूरी पक्रिया ,,,,

  जिला पंचायत मुंगेली में आवास मित्र /समर्पित मानव संसाधन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू ,,,,,यहाँ से देखें पूरी पक्रिया  ,,,,

cgshiksh.in-    कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली द्व्रारा संचालक संचालनालय प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण विकास भवन रायपुर छत्तीसगढ़ पत्र क्रमांक  /891 /274/  नवा रायपुर दिनाँक 30 जुलाई 2024 के द्व्रारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियो को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री को उपलब्धता में सहायत की दृष्टिकोण से " आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन '' के पदों पर चयन हेतु उम्मीदवारों से 16 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित है।



आवास मित्र /समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला मुंगेली  (छ.ग. ) के नाम से आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट /पंजीकृत डाक के माध्यम से  आवेदन दिनांक  16 सितंबर 2024  तक कर सकते है तथा निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

आवेदन प्रकिया -👇


इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार से रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 16  सितंबर 2024 तक कार्यालयीन समय तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,जिला पंचायत मुंगेली (छ.ग. ) पिन कोड- 495334 में प्रस्तुत किया जा सकता है 

शैक्षणिक योग्यता-👇


01  बी. ई. /डिप्लोमा / 12 / उत्तीर्ण बेरोजगार युवा उम्मीदवारों को आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होने 
02   " आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन '' के  चयन हेतु  न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12 वी पास होना आवश्यक है।  
03 चयनित अभ्यर्थियों को  उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जावेगा।  उम्मीदवार न मिलने पर समीपस्थ कलस्टर में सेवा ली जावेगी।  
 
आवेदन पत्र का प्रारूप 👇


आवेदन का निर्धारित प्रारूप जिले के वेबसाइट  https://mungeli.gov.in/  में प्राप्त की जा सकती है साथ ही कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली  (छ.ग. ) के सूचना बोर्ड पर भी देख सकते है निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। 

आवेदन प्रक्रिया देखें 👇 

  • विभाग का नाम -  जिला पंचायत मुंगेली 
  • जिला का  वेबसाइड -  https://mungeli.gov.in/
  • आवेदन प्रकिया -    ऑफलाइन 
  • आवेदन की प्रांरभिक तिथि          -     28  /08  /2024 
  • आवेदन की अंतिम तिथि     -      16 /09  /2024  
आयु सीमा -👇


समर्पित मानव संसाधन हेतु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह  के उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे। 
चयन का आधार 👇

चयन का आधार अभ्यर्थियों  का मेरिट के आधार पर किया जायेगा।  और अधिक जानकारी के लिए आदेश देखें -

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आदेश देखें -👇












Post a Comment

0 Comments