जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ,धमतरी के प्राथमिक सहकारी में प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित,,,,यहां देखे आवेदन की प्रक्रिया ,,,,

 जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, धमतरी के  प्राथमिक सहकारी में प्रबंधक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित,,,,,यहां देखे आवेदन की प्रक्रिया ,,,, 

cgshiksh.in जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ,धमतरी के लिए रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेन जारी किया गया है ।  जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित , धमतरी के प्राथमिक सहकारी में प्रबंधक पद भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है  जो उम्मीदवार आवेदन  करना चाहते। वे 12 अक्दूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है।  


आवेदन की प्रकिया ऑफलाइन होगी। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपत सहकारी संग मर्यादित ,धमतरी के नाम से संबोधित हो आवेदन रजिस्टर एडी  /स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन दिनांक  12  अक्टूबर  2024  तक कर सकते है तथा निर्धारित तिथि उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

जिसके लिए उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइड  https://dhamtari.gov.in/ में जाकर आदेश का अवलोकन कर सकते है।  साथ ही पदों के लिए निर्धारित शैक्षाणिक योग्यता की जानकारी एवं  डाउनलोड भी कर सकते है।   

योग्यता -👇


1. 10 वी ,12 वी उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। 

2. उम्मीदवार का संस्था (समिति )क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। 

आयु सीमा👇


चयन में  स्पर्धा करने हेतु पात्र होने के लिए उम्मीदवार को  1 जनवरी 2024 को आयु  18 वर्ष से कम अथवा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  

अन्य अर्हतायें -👇


1. मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो। 

2. अन्य किसी भी सेवा नियोजन का गबनशुदा न हो ,आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिये कार्यवाही जारी /पंजीकृत न हो किसी न्यायालय से सजायाफ्ता न हो। 

3. छ. ग. सहकारी सोसाइटी अधिनियम , 1960 के प्रावधानों के अंतर्गत किसी संचालक का परिभाषित संबंधी न हो। 

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

आदेश देखें -👇


https://cdn.s3waas.gov.in/s3b5dc4e5d9b495d0196f61d45b26ef33e/uploads/2024/09/2024091027.pdf






Post a Comment

0 Comments