छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री. बी. ए. बी. एड. और प्री . बी . एस . सी. बी. एड. प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया ,,,,, यहाँ से देखें रिजल्ट
cgshiksha.in रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 09 जून 2024 को प्री. बी. ए. बी. एड. और पी. बी . एस . सी. बी. एड दोनों प्रवेश परीक्षा का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओ के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइड में 28 जून को प्रदर्शित किये गए थे। जिसका अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम 23 अगस्त को जारी किया गया है
व्यापम ने प्राप्त दावा - आपत्तियों का निराकरण किया गया। तदुपरांत अंतिम उत्तर के आधार पर परीक्षा परिणम तैयार कर दिनांक 23 अगस्त को व्यापम की वेबसाइड पर अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम तथा सभी अभ्यर्थियों के मेरिट लिस्ट सहित घोषित कर दिया गया है।
अभ्यर्थियों संपूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइड https://vyapam.cgstate.gov.in पर जारी की गई है अभ्यथी स्वयं का परीक्षा प्रोफाइल में लॉगिन कर रिजल्ट देखा सकते है।
join our whatsapp group:-
आदेश देखे 👇
0 Comments