SSC CGL 2024: 17 हजार रिक्त पदों वाली स्तरीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के आखिरी तारीख को आयोग ने बढ़ाई आगे ,,अधिसूचना हुई जारी

 SSC  CGL 2024: 17  हजार रिक्त पदों वाली स्तरीय परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के आखिरी  तारीख को  आयोग ने बढ़ाई आगे ,,अधिसूचना हुई जारी 

cgshiksha.in न्यूजसएससी ने संयुक्त  स्नातक स्तरीय (CGL)परीक्षा 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है अब जो उम्मीदवार आवेदन नहीं किये थे वे अब आवेदन कर सकते है।  आयोग के द्वारा 24 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई जिसके अनुसार जो इच्छुक उम्मीदवार आवेदन 27 जुलाई की रात 11 बजे तक कर सकते है 27 जुलाई के बाद निर्धारित परीक्षा 100 शुल्क भुगतान के साथ 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते। 




केंद्रीय मंत्रालयों ,विभागों और संगठनों में समूह ''ख" और समूह ''ग '' के कुल 17 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए SSC CGL परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 24 जून से प्रारंभ की गई थी।  परीक्षा शुल्क के साथ 25 जुलाई तक आवेदन होना था।  


चुकी SSC ने आवेदन में सुधार के लिए एप्लिकेशन  करेक्शन विंडो ओपन किये जाने की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया है साथ ही उमीदवार 10 से 11 अगस्त ( रात  11 बजे तक ) आवेदन कर सकेंगे।  आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइड  ssc.gov.in  पर जाकर कर सकते है 

शैक्षणिक योग्यता देखें 👇 


SSC CGL 2024  अधिसूचना अनुसार के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय  से स्नातक उत्तीर्ण  होनी चाहिए। 

आयु सीमा 👇


18 से 27 वर्ष ( कुछ पदों के लिए 30 वर्ष ) वाले कर सकते है चुकि आयु की गणना 11 अगस्त 2024 से की जाएगी।  साथ ही अधिकृत आयु सीमा में आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को क्रेन्द्र सरकार के नियमो के अनुसार छूट दी जाएगी।  


join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group

Post a Comment

0 Comments