PET और PPHT प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित ,आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू

 PET और PPHT प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित ,आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू 

                 (PET and PPHT Entrance Exam 2023 )

 cgshiksha.in न्यूज रायपुर -PET और PPHT प्रवेश परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आयी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )ने PET और PPHT प्रवेश परीक्षा 2023के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षा तिथि के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। PET और PPHT प्रवेश परीक्षा 2023में सम्मिलित होने के इच्छुक परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )द्वारा जारी नोटिफिकेशन को Download कर ध्यानपूर्वक अध्ययन कर शैक्षणिक सत्र 2023-24हेतु PET /PPHT प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 



छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल नोटिफिकेशन Download करें 👇


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )ने PET और PPHT प्रवेश परीक्षा 2023के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और प्रवेश परीक्षा तिथि के संबंध में जारी नोटिफिकेशन अनुसार प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक परीक्षार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर निर्धारित तिथि के अंतर्गत कर सकते हैं। व्यापम द्वारा जारी नोटिफिकेशन अनुसार परीक्षार्थी निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आवेदन ,आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। 

 वनरक्षक के 1385 पदों सहित कुल 1881 पदों में भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी 

PET और PPHT प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम यहाँ देखें 👇


 परीक्षा का नाम -

PET /PPHT प्रवेश परीक्षा 2023-24 

आवेदन तिथि -

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक  तिथि -17 मई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 08 जून 2023 तक 

आवेदन में त्रुटि सुधार -09 से 11जून 2023 तक 

प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि -19 जून 2023 

प्रवेश परीक्षा की तिथि -25 जून 2023 रविवार 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-डीएलएड ,प्री-बीएड ,बीएससी नर्सिंग ,एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का जारी किया नोटिफिकेशन 

परीक्षा आवेदन शुल्क देखें 👇 


PET /PPHT प्रवेश परीक्षा 2023-24 के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप एवं लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के संबंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव ,छग शासन ,सामान्य प्रशासन विभाग ,मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के संबंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022 /एक (1 )दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छग राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

हॉस्टल अधीक्षक के 500 पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी ,20 मई से ऑनलाइन आवेदन शुरू

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group B 

Join our Telegram Group 

छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें 👇 




Post a Comment

0 Comments