CG PAT और PPT प्रवेश परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन व्यापम द्वारा जारी

 CG  PAT और PPT प्रवेश परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन व्यापम द्वारा जारी 

cgshiksha.in न्यूज रायपुर -छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा PAT और PPT प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जरी कर दी गई है। जो परीक्षार्थी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट 2023 की प्रवेश परीक्षा में और प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट 2023 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं ऐसे परीक्षार्थी व्यापम द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर निर्धारित तिथि तक अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना में ऑनलाइन आवेदन की तिथि ,प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। 



CG PAT /PVPT Registration Entrance Exam 2023 👇


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा बीएससी कृषि (एग्रीकल्चर )और बीएससी बागवानी (हार्टीकल्चर ) पाठ्यक्रमों में सत्र 2023 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह आयोजित कर रहा है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा शेड्यूल व्यापम द्वारा जारी कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी बीएससी कृषि (एग्रीकल्चर )और बीएससी बागवानी (हार्टीकल्चर ) पाठ्यक्रमों में सत्र 2023 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं ,वह परीक्षार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि तक भर सकते हैं। व्यापम द्वारा जारी शेड्यूल निम्नानुसार है;-


परीक्षा का नाम -

CG PAT /PVPT Entrance Exam 2023

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 26 मई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 16 जून 2023 तक

त्रुटि सुधार -17 जून 2023 

प्रवेश पत्र जारी तिथि -परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व 

परीक्षा की संभावित तिथि -2 जुलाई 2023 

परीक्षा का समय -पूर्वान्ह में 

CG PAT /PVPT Entrance Exam  सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को बारहवी कक्षा में कृषि /गणित /विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

CG PPT Entrance Exam 2023 👇


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री-पालीटेक्निक टेस्ट PPT पाठ्यक्रम में सत्र 2023 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह आयोजित कर रहा है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा शेड्यूल व्यापम द्वारा जारी कर दिया गया है। जो परीक्षार्थी प्री-पालीटेक्निक टेस्ट PPT पाठ्यक्रम  में सत्र 2023 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं ,वह परीक्षार्थी अपना ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि तक भर सकते हैं। व्यापम द्वारा जारी शेड्यूल निम्नानुसार है;-


परीक्षा का नाम -

CG PPT Entrance Exam 2023

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 29 मई 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 जून 2023 तक

त्रुटि सुधार -19 जून से 21 जून 2023 तक 

प्रवेश पत्र जारी तिथि -परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व 

परीक्षा की संभावित तिथि -09 जुलाई 2023 

परीक्षा का समय -पूर्वान्ह में 

CG PPT Entrance Exam 2023में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

CG PAT /PVPT/CG PPT Entrance Exam 2023  लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 👇


 CG PAT /PVPT/CG PPT Entrance Exam 2023  लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए परीक्षार्थी को सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर निम्नानुसार नीचे दिए गए निर्देश अनुसार आवेदन फार्म भरना होगा ;-

1.सबसे पहले आपको सीजी व्यापम ऑनलाइन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाऔर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर व्यापम की होम पेज स्क्रीन में दिखाई देगा।  

2.होम पेज ओपन होने पर आपको ऑनलाइन एग्जामिनेशन 2023 पर क्लिक करना है। 

3.अब आप  CG PAT /PVPT2023 Registration Entrance Exam Application Form 2023 /CG PPT Registration Entrance Exam Application Form 2023 पर क्लिक करना है। 

4.इस पेज में मांगी गई सभी जानकारी को सही -सही भरना है। 

5.अपना फोटो और sign अपलोड करना है। 

6.अब भरे हुए आवेदन पत्र को submit करना है और submit किये गए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है। 

परीक्षा आवेदन शुल्क -व्यापम द्वारा  आयोजन होगा। अतः परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन पात्र के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन शुल्क नहीं ली जाएगी। 

व्यापम द्वारा जारी अधिसूचना देखें 👇




दसवी और बारहवी के पूरक /अवसर परीक्षा फार्म भरने के लिए शेड्यूल हुआ जारी 

12828 ग्रामीण डाक सेवक पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-डीएलएड ,प्री-बीएड ,बीएससी नर्सिंग ,एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का जारी किया नोटिफिकेशन 

PET और PPHT प्रवेश परीक्षा तिथि घोषित ,आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू 

Post a Comment

0 Comments