कक्षा पहली से आठवी तक की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट प्रश्नपत्र यहाँ से Download करें

 कक्षा पहली से आठवी तक की अर्धवार्षिक परीक्षा प्रोजेक्ट प्रश्नपत्र यहाँ से Download करें 

cgshiksha.in न्यूज रायपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी शासकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से आठवी कक्षा तक की अर्धवार्षिक /छमाही आकलन परीक्षा दिसंबर माह में शीतकालीन अवकाश  पहले संपन्न कराना अनिवार्य था। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की वार्षिक कलेण्डर अनुसार कक्षा पहली से आठवी तक की अर्धवार्षिक /छमाही आकलन परीक्षा दिसंबर माह में शीतकालीन अवकाश  पहले संपन्न कराना अनिवार्य था। लेकिन प्रश्नपत्र के आभाव में अधिकांश जिलों में अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं ली गई है ,वही कुछ जिलों में शीतकालीन अवकाश के पहले तक अर्धवार्षिक परीक्षाएं संपन्न की जा चुकी है।

 


जिन जिलों में अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं ली गई है ,उन सभी जिलों में 10 जनवरी तक अर्धवार्षिक /आकलन परीक्षा लिया जाना जरुरी है। अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र तय समय में उपलब्ध नहीं होने के कारण शीतकालीन पूर्व की अर्धवार्षिक परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। अर्धवार्षिक परीक्षा के साथ -साथ बच्चों को प्रोजेक्ट कार्य भी दिया जाना अनिवार्य है। अतः आप कक्षा पहली से आठवी तक की सभी विषयों का प्रोजेक्ट कार्य की प्रश्नपत्र नीचे डाउनलोड कर सकते हैं। 

अपने स्कूल का शिक्षा सत्र 2022-23 का UDISE कैसे भरे ?

पहली से आठवीं तक की विषयवार प्रश्नपत्र डाउनलोड करें 👇


अर्धवार्षिक परीक्षा प्रश्नपत्र मिलेंगे जिला स्तर से 👇


प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों के छमाही आकलन /अर्धवार्षिक परीक्षा के कक्षा पहली से आठवी तक की प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से उपलब्ध कराये जायेंगे। वहीं मॉडल उत्तर तैयार कर परीक्षा परिणाम स्कूलों को परीक्षा संपन्न होने के एक सप्ताह के भीतर जारी करना होगा। अर्धवार्षिक परीक्षा का समय -सारणी बहुत जल्द जिला स्तर से जारी की जाएगी। 

👉 निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0/3.0की डाटा प्रतिपूर्ति राशि के लिए शिक्षको से आवेदन आमंत्रित  

अर्धवार्षिक परीक्षा (आकलन )के प्रश्नपत्र का प्रारूप देखें 👇


प्रदेश के कक्षा पहली से आठवी कक्षा तक के अर्धवार्षिक /छमाही आकलन परीक्षा  प्रश्नपत्र  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा  तैयार किये गए प्रारूप के आधार पर जिला स्तर पर तैयार कर स्कूलों को उपलब्ध कराया जाना है। कक्षा पहली से आठवी तक की अर्धवार्षिक /छमाही आकलन परीक्षा  प्रश्नपत्र का प्रारूप निम्न प्रकार के होंगे -

वस्तुनिष्ठ प्रश्न -

अति लघुत्तरीय प्रश्न -

लघु उत्तरीय प्रश्न -

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न -

👉PFMS पोर्टल में बिल भुगतान वाउचर को डिजिटल सिग्नेचर लिंक होने के बाद अप्रूव कैसे करें ? 

प्रोजेक्ट कार्य का अंक विभाजन देखें 👇


कक्षा पहली से आठवी तक के सभी विषयों की अर्धवार्षिक परीक्षा के साथ प्रोजेक्ट कार्य भी दिया जाना है।सभी विषयों  प्रोजेक्ट कार्य अलग -अलग होंगे। 

 कक्षा पहली और दूसरी के प्रायोजना प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक के होंगे।

कक्षा तीसरी से पांचवी तक के प्रोजेक्ट कार्य 10 अंक के होंगे। 

कक्षा छठवी से आठवी तक के प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक के होंगे। 

👉छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित सम्पूर्णअवकाश सूची 2023 देखें 

 क्षा पहली से पांचवी  विषयवार प्रश्नपत्र देखें 👇


कक्षा पहली -हिंदी अंग्रेजी गणित

कक्षा दूसरी - हिंदी अंग्रेजी गणित

कक्षा तीसरी -हिंदी अंग्रेजी गणित पर्यावरण

कक्षा चौथी -हिंदी अंग्रेजी गणित पर्यावरण

कक्षा पांचवी - हिंदी अंग्रेजी गणित पर्यावरण

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group  

कक्षा छठवी से आठवी तक के विषयवार प्रश्नपत्र देखें  👇


कक्षा छठवी -हिंदी अंग्रेजी संस्कृत विज्ञान गणित सा.विज्ञान

कक्षा साठवी -हिंदी अंग्रेजी संस्कृत विज्ञान गणित सा.विज्ञान

कक्षा आठवी -हिंदी अंग्रेजी संस्कृत विज्ञान गणित सा.विज्ञान

कक्षा पहली  आठवी तक के विषयवार प्रोजेक्ट कार्य की प्रश्नपत्र का लिंक ऊपर दिया है। शिक्षक /विद्यार्थी जिस विषय का प्रश्नपत्र Download करना है ,उस विषय को टच कर Download कर सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments