मतदाता परिचय पत्र (VOTER ID)में आधार कार्ड नंबर कैसे लिंक करें ?
cgshiksha.in -साथियों ,नमस्कार !आज की आर्टिकल में हम एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं। आज हम आपको अपने वोटर आईडी नंबर (मतदाता परिचय पत्र )में आधार नंबर कैसे लिंक करना है ?,इस संबंध में जानकारी बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपना आधार लिंक वोटर आईडी नंबर में आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। साथियों आपको बता दें कि जिस तरह से भारत सरकार ने बैंक अकाउंट और आयकर पेनकार्ड नंबर के साथ आधार नंबर लिंक करवाया है ,उसी अनुसार अब मतदाता परिचय पत्र में भी आधार नंबर लिंक करवाना जरुरी कर दिया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आधार लिंक करने की कार्यवाही शुरू कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी वोटर आईडी नंबर में आधार नंबर लिंक करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
आज के आर्टिकल में हम आपको चाहे आप भारत के किसी भी राज्य के निवासी हो ,अपने मतदाता परिचय पत्र (वोटर आईडी )क्रमांक से अपने आधार कार्ड नंबर को लिंक कैसे करें ?,की ऑनलाइन प्रोसेस की तरीके को स्टेप बाय स्टेप बहुत ही सरल तरीके से बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे ही आसानी से अपने वोटर आईडी क्रमांक में आधार नंबर को ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं।
आधार नंबर को वोटर आईडी नंबर के साथ लिंक करने के कारण जाने 👇
लोगों के वोटर आईडी क्रमांक में आधार क्रमांक को लिंक करने की पीछे सरकार की अपनी अलग मंशा है, परन्तु आमतौर पर देखा जाये तो वोटर आईडी में आधार नंबर को लिंक करने का प्रमुख उद्देश्य फर्जी मतदान को रोकना है। साथ ही मतदाताओं का नाम कई निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली पर दर्ज होता है। वोटर आईडी में आधार लिंक होने से ऐसे मतदाताओं के नाम केवल एक निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज होगा। इसके अतिरिक्त वोटर आईडी में आधार लिंक होने से मतदाता सूची पुनरीक्षण करने में काफी मदद मिलेगी। ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है ,उनकी नाम मतदाता सूची से हटाने /काटने में सहूलियत होगी।
👉 लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए जिलावार रिक्त पदों की संख्या जारी
वोटर आईडी संख्या में आधार नंबर को लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज देखें 👇
वोटर आईडी क्रमांक में आधार क्रमांक को लिंक करने के लिए जरुरी महत्वपूर्ण जानकारी जो आवश्यक हैं ,वह निम्न जानकारी है ;-
*मतदाता का वोटर आईडी क्रमांक
*मतदाता का आधार क्रमांक
*मोबाइल नंबर
👉 6 %मंहगाई भत्ता बढ़ने से 28 %DA के साथ वेतन गणना चार्ट देखें
वोटर आईडी क्रमांक में आधार कार्ड नंबर को लिंक ऐसे करें 👇
चरण 1.किसी भी मतदाता को अपने वोटर आईडी क्रमांक से आधार नंबर को लिंक करने के लिए अपने एन्ड्राइड मोबाइल के play store को ओपन कर उसके सर्च बार में जाकर वोटर हेल्पलाइन (voter helpline)लिखकर सर्च करें। सर्च करते ही मोबाइल स्क्रीन पर भारत सरकार चुनाव आयोग द्वारा निर्मित ऐप दिखाई देगा जिसे आपको इंस्टॉल करना है।
चरण 2.voter helpline app install हो जाने के बाद आपको उसे ओपन करना है। ओपन करते ही आपको स्क्रीन पर सबसे पहले disclaimer का पेज दिखाई देने लगेगा। इस पेज के नीचे भाग की ओंर I agree लिखा मिलेगा जिसे टिक करना है। टिक करने के बाद next को टच करना है। next को टच करते ही अगला पेज ओपन होगा जिसमें Language (भाषा )का पेज दिखाई देने लगेगा जिसमें आप अपनी सुविधानुसार हिंदी ,अंग्रेजी या अन्य भाषा का चयन कर लेंगे।भाषा चयन करने के पश्चात् get started को क्लिक करना है।
चरण 3.अब आपको voter helpline app का होम पेज मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। इस होम पेज में आपको भारत सरकार निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय मतदाताओं को दिए जाने वाले सुविधाओं का लोगो नाम सहित दिखाई देने लगेगा। दिखाई देने वाले लोगो नाम सहित निम्नानुसार होगा -
*VOTER REGISTRATION
*RESULT
*CANDIDATE INFORMATION
*ELACTION
*COMPLAINT
*EVM
मतदाता अपनी वोटर आईडी क्रमांक से आधार कार्ड नंबर को लिंक करने के लिए दिए गए विकल्पों में से VOTER REGISTRATION इंटरफेस को क्लिक करें।
चरण 4.VOTER REGISTRATION को क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में मतदाताओं के लिए पांच प्रकार की सुविधाएँ स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। इन सुविधाओं की सहायता से कोई भी वोटर मतदाता सूची में ऑनलाइन ही नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे मतदाता जो अपना नाम मतदाता सूची से विलोपित कर अन्य मतदान केंद्र में नाम जुड़वाना चाहता है वह भी मतदाता अपना नाम विलोपित कर जुड़वा सकता है। साथ ही कोई भी वोटर अपना नाम /पता में संशोधन करा सकता है। मतदाता अपने वोटर आईडी क्रमांक को अपने आधार नंबर से लिंक करने के लिए सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन electoral authentication form (form6B) पर क्लिक करें।
ऑप्शन electoral authentication form (form6B) पर क्लिक करते ही वोटर आईडी क्रमांक से आधार नंबर को लिंक करने के लिए फार्म 6B ओपन हो जाएगी और मेरा नाम मतदाता मित्र है का एक इंटरफेस दिखाई देने लगेगा। इस पेज में कुछ नहीं करना है ,आप सीधे नीचे दिए गए इंटरफेस चलो शुरू करते हैं को क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। इस नए पेज में दो प्रकार का इंटरफेस दिखाई देने लगेगा। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है फिर ओटीपी भेजें को क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके मोबाइल में ओटीपी आएगी जिसे दर्ज कर सत्यापित करें को क्लिक कर लेना है।
इसके पश्चात्प एक नया पेज ओपन होगा जिसमें फिर दो इंटरफेस दिखाई देगा। पहला इंटरफेस -हां मेरे पास वोटर आईडी नंबर है और दूसरा इंटरफेस-नहीं मेरे पास वोटर आईडी नंबर नहीं है। आप दोनों ऑपशन को ज्यों का त्यों रहने देऔर सीधा अगला लिखे इंटरफेस को क्लिक करें।
चरण 5.अब इस पेज में आपको अपना वोटर आईडी नंबर दर्ज करना है। इसके बाद select state में अपने प्रदेश का नाम चयन करना है। इसके बाद विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें। इसके पश्चात् आगे बढ़ें पर क्लिक करें। इसके पश्चात् आपके मोबाइल स्क्रीन पर वोटर आईडी सम्बन्धी पूरी जानकारी दिखने लगेगी। आप अपने वोटर आईडी संबंधी पूरी जानकारी को यहाँ चेक कर सकते हैं इसके पश्चात् अगला पर क्लिक करें।
चरण 6.अगला पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगी। इस नए पेज में आप अपने नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में दिखाई देने लगेगा। उसके बाद आपके निर्वाचन क्षेत्र का नाम दिखाई देगा जिस क्षेत्र में आपका नाम दर्ज है। इसके ठीक नीचे आपका वोटर आईडी क्रमांक रहेगा। वोटर आईडी क्रमांक के ठीक नीचे आपको आधार कार्ड का इंटरफेस दिखाई देगा जहा आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज (टाइप )करना है। इसके पश्चात् मोबाईल नंबर ,ईमेल आईडी और स्थान दर्ज (प्रविष्टि )करके अंत में पूर्ण पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार आपका द्वारा भरा गया फार्म 6 B फाइनल रूप से सबमिट होने के पहले पुनः दिखाई देगा। पूरी जानकारी को एक बार ध्यानपूर्वक देख लें फिर पूरी जानकारी को अच्छी तरह देखने के बाद अंतिम में पुष्टि करें पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका वोटर आईडी नंबर में आधार नंबर लिंक करने का काम पूरा हो गया। इस प्रकार आपके आधार नंबर वोटर आईडी क्रमांक से लिंक हो जाएगी। आपको एक रेफरल नंबर मिलेगा जिसे नोट कर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
वॉट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👇
0 Comments