छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र हुआ जारी Chhattisgarh Teacher Eligibility Test 2022 admit card released
cgshiksha.in रायपुर -18 सितंबर 2022 को होने वाली छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) 2022 के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )रायपुर द्वारा अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा दी गई तीन लिंकों के माध्यम से Download कर सकते हैं। CG TET -2022 की परीक्षा 18 सितंबर 2022 को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा और पूर्व माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस बार की छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में 4.5 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं।
एडमिट कार्ड Download करने का लिंक नीचे देखें और लिंक को टच कर एडमिट कार्ड Download करें 👇
link -1👉 http://slcm.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/
link -2 👉 http://online.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/
link -👉http://exam.cgstate.gov.in/VyapamAdmit
ये लिंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इनफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स ),जनसंपर्क संचालनालय तथा संचालक NCERT शंकर नगर रायपुर के वेबसाइट पर भी अवलोकन कर सकते हैं।
👉 छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की अब तक जारी जिलावार ट्रांसफर सूची यहाँ देखें
CGTET Exam 2022 सिलेबस यहाँ देखें 👇
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर आयोजित होगी। परीक्षा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अलग -अलग सिलेबस निर्धारित किया गया है ,जिसे आप Download कर अध्ययन कर सकते हैं।
👉 मतदाता परिचय पत्र (VOTER ID)में आधार कार्ड नंबर कैसे लिंक करें ?
प्राथमिक शाला स्तर सिलेबस देखें 👇
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र -30 अंक
हिंदी -30 अंक
अंग्रेजी -30 अंक
गणित -30 अंक
पर्यावरण -30 अंक
कुल 150 अंक
वॉट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें 👇
उच्च प्राथमिक स्तर सिलेबस देखें 👇
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र -30 अंक
हिंदी -30 अंक
अंग्रेजी -30 अंक
गणित और विज्ञान -60 अंक
सामाजिक विज्ञान -60 अंक
कुल 150 अंक
विस्तृत सिलेबस पीडीएफ यहाँ देखें / डाउनलोड करें -
👉 लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए जिलावार रिक्त पदों की संख्या जारी
0 Comments