6 %मंहगाई भत्ता बढ़ने से 28 %DA के साथ वेतन गणना चार्ट देखें

 6 %मंहगाई भत्ता बढ़ने से 28 %DA के साथ वेतन गणना चार्ट देखें 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की मंहगाई भत्ता में 6 फीसदी वृद्धि का ऐलान 13 अगस्त को किया था। अभी तक छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 22 %मंहगाई भत्ता मिल रही थी ,जो अब बढ़कर 28 %हो जाएगी। मुख्यमंत्री के सहमति के बाद छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश  शासकीय सेवको के मंहगाई भत्ता में 6 %वृद्धि किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवकों को 6 %मंहगाई भत्ता का लाभ 01 अगस्त 2022 से देय होगा। 



मुख्यमंत्री ने 12 %के बजाय 6 %DA में की वृद्धि 👇


प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख शासकीय कर्मचारियों को आखिरकाल लंबी इंतजार के बाद 6 %मंहगाई भत्ता में वृद्धि मिल गई है। हालाँकि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की लंबित मंहगाई भत्ता 12 %है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारी -अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ 13 अगस्त को देर शाम हुई मुख्यमंत्री निवास में बैठक में 6 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति दी है। मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद मंहगाई भत्ता में 6 %वृद्धि का आदेश छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा आज 16 अगस्त को जारी कर दिया गया है। 

👉कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री से वार्ता खत्म ,फिलहाल अभी 6 %से अधिक DA वृद्धि से सीएम का साफ इंकार 

अब छत्तीसगढ़ में मंहगाई भत्ता 28 %👇


छत्तीसगढ़ के साढ़े चार लाख कर्मचारियों को मई 2022 से 22 %मंहगाई भत्ता दी जा रही थी। 16अगस्त को छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा 6 %मंहगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी किये जाने से प्रदेश में मंहगाई भत्ता की नई दर 28 %हो गई है। 6 %DA वृद्धि का आदेश छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी कर दिया गया है। 6 %मंहगाई भत्ता में वृद्धि का लाभ प्रदेश  कर्मचारियों को 01 अगस्त 2022 से देय होगा। 

👉 मंहगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर HRA गणना पर कर्मचारी -अधिकारी महासंघ और सरकार में बनी सहमति 

28 %मंहगाई भत्ता के साथ वेतन गणना जानें 👇


आप सभी जानते हैं कि शासकीय सेवकों को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले मंहगाई भत्ता दर की गणना कर्मचारियों की मूलवेतन पर की जाती है। कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता के साथ -साथ गृहभाड़ा भत्ता ,चिकित्सा भत्ता और गतिरोध भत्ता सहित दिव्यांग कर्मचारियों को दिव्यांग भत्ता की पात्रता होती है। 

👉प्राथमिक और मिडिल स्कूलों के लिए 2022-23 का शाला अनुदान राशि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा जारी 

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन और भत्ते देखें 👇


छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन और भत्ते निम्नानुसार है ;-

मूलवेतन 

मंहगाई भत्ता (DA )

हाउस रेंट /गृहभाड़ा भत्ता (HRA )

चिकित्सा भत्ता (मेडिकल एलाउंस )

गतिरोध भत्ता 

कटौती की गणना -

समूह बीमा (GIS )-300 

जीपीएफ -मूल वेतन का 12 %

👉छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दो वर्ष से ट्रांसफर पर लगा रोक हटाया गया ,नई तबादला नीति 2022 जारी 

Example देखें 👇


यहाँ हम स्कूल शिक्षा विभाग के दो अलग -अलग मूलवेतन वाले कर्मचारी का वेतन गणना विस्तार से नीचे बता रहे हैं ,इसी प्रकार आप अपने मूलवेतन के आधार पर अपना वेतन गणना कर सकते हैं -

उदाहरण -1.प्राप्त वेतन गणना -

मूलवेतन -28500 /

मंहगाई भत्ता (28 %)-7980 /

गतिरोध भत्ता -600 /

मेडिकल भत्ता -200 /

HRA -710 /

 ग्रास  सैलरी -37990 /

कटौती राशि गणना -

GIS -300 /

GPF/DPF/Tier(मूलवेतन का 12 %)-3420  /

कुल कटौती -3720 /

नेट सैलरी (कुल प्राप्त वेतन )-37990 - 3720 =34270 /

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group E

Join our Telegram Group   

उदाहरण 2.प्राप्त वेतन गणना -


मूलवेतन -31200 /

मंहगाई भत्ता (28 %)-8736 /

गतिरोध भत्ता -600 /

मेडिकल भत्ता -200 /

HRA -754 /

 ग्रास  सैलरी -41490 /

कटौती राशि गणना -

GIS -300 /

GPF/DPF/Tier(मूलवेतन का 12 %)-3744 /

कुल कटौती -4044 /

नेट सैलरी (कुल प्राप्त वेतन )-41490 - 4044 =37446 /

टीप ;-इसी प्रकार  अन्य सभी शासकीय कर्मचारी अपने मूलवेतन के आधार पर 28 %DA की दर से अपना वेतन गणना कर सकते हैं। 

👉 कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन के ऐलान से छत्तीसगढ़ सरकार सकते में ,15 अगस्त को मुख्यमंत्री मंहगाई भत्ता वृद्धि का कर सकता है ऐलान 

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश देखें 👇




Post a Comment

0 Comments