प्री डीएलएड ,बीएड ,बीएससी नर्सिंग का पूर्व वर्ष का परीक्षा का प्रश्न पेपर डाउनलोड कैसे करें

 प्री डीएलएड ,बीएड ,बीएससी नर्सिंग का पूर्व वर्ष का परीक्षा का प्रश्न पेपर डाउनलोड कैसे करें ?

cgshiksha.in-हेलो साथियों ,नमस्कार !आज हम आपको पूर्व वर्ष के डीएलएड ,बीएड और नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के Question पेपर कैसे डाउनलोड करें ,इस subject पर विस्तार से बताने जा रहें है ताकि आपको डीएलएड ,बीएड और नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा किस प्रकार के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं ,इसकी जानकारी मिल सके। साथ ही इससे आपको परीक्षा सिलेबस की जानकारी भी मिल जाएगी और इस वर्ष की परीक्षा तैयारी करने में भी सहायता मिलेगी। 



तो हम आज अपने वेबसाइट  cgshiksha.in पर डीएलएड ,बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के Previous year Question Paper 2021 डाउनलोड करने के आसान तरीके स्टेप बॉय स्टेप बताने जा रहे हैं ताकि आपको डीएलएड ,बीएड और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के Previous year Question Paper डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस आर्टिकल के अंत में सभी प्रवेश के old question पेपर डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है ,जिसे क्लिक कर आप डायरेक्ट question पेपर डाउनलोड कर सकते है।

 👉एकलव्य आदर्श विद्यालय में शिक्षक और गैरशिक्षकीय पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

पूर्व वर्ष की question papar कैसे डाउनलोड करें 👇


स्टेप 1 सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से गूगल में जाकर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट   https;//vyapam.cgstate.gov.in  टाइप कर सर्च करें। 

स्टेप 2 सर्च करने पर व्यापम का होम पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें नीचे स्क्रीन शॉट  दिखाए गए अनुसार थ्री लाइन को क्लिक करना है। 



स्टेप 3 एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको Que.Papers को क्लिक करना है। 



स्टेप 4 नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको Question Papersof Entrance Exams को क्लिक करना है। 



स्टेप 5 फिर Year में 2021 को क्लिक करना है। क्लिक करते ही QUESTION PAPER OF ENTRANCE EXAM -2021 खुल जायेगा। जहा से आप जिस प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पेपर देखना होगा ,उसे क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते हैं।  



join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group 

डीएलएड ,बीएड और नर्सिंग का Previous year Question Paper डायरेक्ट लिंक से नीचे यहाँ डाउनलोड करें 👇

 प्री D.el.ed Question पेपर 

बीएससी नर्सिंग Question पेपर 

 पोस्ट बेसिक नर्सिंग  Question पेपर 

👉 ग्रामीण डाक सेवक के 38926 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित  

Post a Comment

0 Comments