स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के 70 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

cgshiksha.in राजनांदगांव -छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकीय स्टाफ और गैर शिक्षकीय स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल में व्याख्याता ,प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक ,प्रधानपाठक प्राथमिक ,शिक्षक ,सहायक शिक्षक  70 रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। ये सभी पद अंग्रेजी माध्यम के हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आर्टिकल के नीचे दिए गए विज्ञापन का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए निर्धारित आवेदन पत्र  प्रारूप में अपना आवेदन भरकर निर्धारित तिथि तक रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। 

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय ,सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के पते पर निर्धारित तिथि 07-05-2022 तक भेज सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय ,जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के वेबसाइट www.deorajnandgaoncg.nic.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। 

👉 छत्तीसगढ़ के महाविद्यालयीन परीक्षा के सभी संकायों के परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ डाउनलोड करें

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी विज्ञापन यहाँ देखें 👇


रिक्त पदों का विवरण यहाँ देखें 👇


रिक्त पदों की कुल संख्या -70 पद 

रिक्त पदों के नाम -

व्याख्याता वाणिज्य

 कुल पद -08 (अनुसूचित जनजाति -07 ,अनारक्षित -01)

व्याख्याता अंग्रेजी 

कुल पद -04 (अनुसूचित जनजाति 04 अनारक्षित 01 ) 

प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला 

कुल पद -05 (अनारक्षित )

प्रधानपाठक प्राथमिक शाला 

कुल पद -05 (अनारक्षित )

शिक्षक गणित 

कुल पद -02 (अनारक्षित )

शिक्षक विज्ञान 

कुल पद -04 (अन्य पिछड़ा वर्ग )

शिक्षक सामाजिक विज्ञान 

कुल पद -07 (अनारक्षित )

शिक्षक अंग्रेजी 

कुल पद -06 (अनुसूचित जनजाति 05 ,अनारक्षित 01 )

सहायक शिक्षक कला समूह 

कुल पद -13 (अनुसूचित जनजाति 06 ,अनारक्षित 07 )

सहायक शिक्षक विज्ञान 

कुल पद -15 (अनुसूचित जाति 07 ,अन्य पि.वर्ग 04 ,अनारक्षित 04 )

👉 व्यापम द्वारा पीईटी -पीपीएचटी ,पीपीटी ,एमसीए ,प्री-बीएड ,प्री-डीएलएड ,प्री-बीएबीएड ,प्री-बीएससी ,बीएससी नर्सिंग,एमएससी नर्सिंगऔर पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि घोषित 

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता  देखें 👇


व्याख्याता पद -मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में न्यूनतम 55 %अंको के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि और बीएड प्रशिक्षित होना चाहिए। 

प्रधानपाठक पूर्व मा.शाला -मान्यता  प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में किसी भी संकाय में न्यूनतम 55 %अंको के साथ स्नातक की उपाधि और बीएड प्रशिक्षित होना चाहिए।साथ ही टीईटी (पूर्व माध्यमिक )उत्तीर्ण होना चाहिए। शासकीय या मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्था में संबंधित पद में 01 वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। 

प्रधानपाठक प्राथमिक - मान्यता  प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में किसी भी संकाय में न्यूनतम 55 %अंको के साथ  हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण ,डीएड या डीएलएड प्रशिक्षित होना चाहिए।साथ ही टीईटी (प्राथमिक )उत्तीर्ण होना चाहिए। शासकीय या मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्था में संबंधित पद में 01 वर्ष का कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। 

शिक्षक -मान्यता  प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित संकाय /विषय में न्यूनतम 55 %अंको के साथ स्नातक की उपाधि और बीएड प्रशिक्षित होना चाहिए।साथ ही टीईटी (पूर्व माध्यमिक )उत्तीर्ण होना चाहिए। 

सहायक शिक्षक -मान्यता  प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में न्यूनतम 55 %अंको के साथ  हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण ,डीएड या डीएलएड प्रशिक्षित होना चाहिए।साथ ही टीईटी (प्राथमिक )उत्तीर्ण होना चाहिए। अथवा अंग्रेजी माध्यम में संबंधित संकाय में 45 %अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण ,बीएड एवं टीईटी प्राथमिक उत्तीर्ण होना चाहिए। 

👉 छात्रों के लिए खुशखबरी -अब एक साथ ले सकते हैं दो डिग्री ,यूजीसी ने जारी किया आदेश  

वेतनमान यहाँ देखें 👇


व्याख्याता पद के लिए -38100 

प्रधानपाठक पूर्व मा.शाला -38100 

प्रधानपाठक प्राथमिक-35400 

शिक्षक -35400 

सहायक शिक्षक -25300 

आयुसीमा यहाँ देखें 👇


अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01-01-2022 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। आयु का निर्धारण हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची से की जाएगी।

 👉बिलासपुर विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा के प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें। 

आवेदन के साथ संलग्न की जाने वाली महत्वपूर्ण दस्तावेज देखें 👇


अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज की प्रति संलग्न करना अनिवार्य है ;-

1.10 वीं कक्षा  अंकसूची 

2.12वीं कक्षा  अंकसूची 

3.स्नातक की अंकसूची 

4.स्नातकोत्तर की अंकसूची 

5.डीएड /डीएलएड /बीएड की अंकसूची 

6.टीईटी  की अंकसूची 

7.मूल निवास प्रमाण पत्र 

8.जाति प्रमाण पत्र 

9.रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र 

10.अनुभव प्रमाण पत्र (प्रधानपाठक पद के लिए )

👉स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में व्याख्याता ,शिक्षक ,सहायक शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित 

चयन प्रक्रिया एवं अन्य नियम शर्तें यहाँ देखें 👇


1.ये पद पूर्णतः संविदा हैं। कार्य व्यवहार अथवा समिति के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर किसी भी समय पद सेवा से पृथक किया जायेगा। 

2.यदि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियमित भर्ती की जाती है ,तो केवल सूचना देकर सेवा से पृथक कर दिया जायेगा। 

3.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07-05-2022 शाम 5 बजे तक की होगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय ,सर्वेश्वर दस शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के पते में जमा कर सकते हैं। 

4.दिनांक 12-05-2022 को जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव की वेबसाइट में पात्र /अपात्र की सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति आमंत्रित की जाएगी। जारी पात्रता सूची निर्धारित विधि से अंकों की गणना अनुसार वरिष्ठता सूची होगी। अभ्यर्थी को नियत तिथि तक दावा -आपत्ति प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी दावा -आपत्ति ई-मेल eemsrjn@gmail.com पर दिनांक 15-05-2022 शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। 

5.ये संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अधिसूचित छत्तीसगढ़ सिविल सेवा संविदा नियुक्ति नियम 2012 के प्रावधान के तहत की जाएगी। 

6.इन पदों पर केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही चयन के पात्र होंगे। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-C 

Join our Telegram Group

7 .अंग्रेजी माध्यम के पदों के अभ्यर्थियों को हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा से संबंधित पद की न्यूनतम योग्यता की परीक्षा तक का अध्ययन अंग्रेजी माध्यम में किया जाना आवश्यक है। 

8.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अभ्यर्थी का जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए। 

9.अनु.जाति /जनजाति /अन्य पि.व.के अभ्यर्थियों को सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय -समय पर जारी आयु -सीमा में छूट संबंधी आदेश /निर्देश लागू होंगे। 

10.विवाद की स्थिति में जिला स्तरीय समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। 

11.अभ्यर्थी को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम सब्जेक्ट सहित उल्लेखित करना आवश्यक है। 

12.आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का फोटो और संलग्न दस्तावेजों में स्वप्रमाणित होना आवश्यक है। 

13.विज्ञापन में दर्शाये गए पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है। यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति से भर जाता है ,तो उस पद पर संविदा भर्ती नहीं की जाएगी। 

👉स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल के सभी कक्षाओं के सीटों में हुआ वृद्धि ,अब सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए कर सकते हैं आवेदन 

 विज्ञापन यहाँ देखें 👇








आवेदन पत्र का प्रारूप यहाँ देखें 👇







Post a Comment

0 Comments