छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2022 में होने वाले पीपीटी ,पीईटी ,पीएटी,प्रीडीएलएड ,प्रीबीएड ,प्री-बीए बीएड और प्री -बीएससी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 2022 में होने वाले पीपीटी ,पीईटी ,पीएटी,प्रीडीएलएड ,प्रीबीएड ,प्री -बीए बीएड और प्री -बीएसी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन 

cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )रायपुर ने 2022-23  सत्र में व्यापम अंतर्गत आयोजित की जाने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए प्रारंभिक नोटिफिकेशन जारी किया है।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )रायपुर द्वारा दिनांक 08-04-2022 को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ में वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित (संभावित )तिथियों का प्रकाशन किया  है।





छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )रायपुर द्वारा दिनांक 08-04-2022 को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ में वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षा में पीपीटी ,पीईटी ,पीएटी ,पीपीएचटी ,प्रीएमसीए ,पीव्हीपीटी प्रीबीएड ,प्रीडीएलएड ,प्रीबीएबीएड /प्रीबीएससीबीएड आदि प्रवेश परीक्षाओं की प्रस्तावित (संभावित )परीक्षा तिथि के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये सभी प्रवेश परीक्षाएं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )रायपुर द्वारा आयोजित की जाती है। ये सभी प्रवेश परीक्षाएं माह मई और जून महीने में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम )रायपुर द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों से आनलाईन आवेदन भरने के लिए आगामी समय में अलग से नोटिफिकेशन मंडल द्वारा बहुत जल्दी नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 

👉17 %लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर मंहगाई भत्ता मोर्चा के तीन दिवसीय निश्चितकालीन आंदोलन में 13 अप्रैल को अवकाश लेकर शामिल होगें शिक्षक 

पाठ्यक्रम और प्रवेश परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ देखें 👇


परीक्षा का नाम -PET/PPHT  

विभाग का नाम -तकनिकी शिक्षा विभाग 

परीक्षा की प्रस्तावित (संभावित )तिथि -22-05-2022 Sunday 

परीक्षा केंद्र -सभी जिला मुख्यालय शहर 

परीक्षा का नाम -प्रीएमसीए MCA 

विभाग का नाम -तकनिकी शिक्षा विभाग 

परीक्षा की प्रस्तावित (संभावित )तिथि -29-05-2022 Sunday 

परीक्षा केंद्र -रायपुर शहर 

परीक्षा का नाम -पीपीटी PPT  

विभाग का नाम -तकनिकी शिक्षा विभाग 

परीक्षा की प्रस्तावित (संभावित )तिथि -29-05-2022 Sunday 

परीक्षा केंद्र -सभी जिला मुख्यालय शहर 

परीक्षा का नाम -पीएटी  PAT /पीव्हीपीटी PVPT  



विभाग का नाम -कृषि विभाग 

परीक्षा की प्रस्तावित (संभावित )तिथि -05-06-2022 Sunday 

परीक्षा केंद्र -सभी जिला मुख्यालय शहर 

परीक्षा का नाम -प्री बीएड B.E.D /प्री डीएलएड D.EL.ED    

विभाग का नाम -एससीईआरटी  

परीक्षा की प्रस्तावित (संभावित )तिथि -12-06-2022 Sunday 

परीक्षा केंद्र -सभी जिला मुख्यालय शहर 

परीक्षा का नाम -प्री बीए बीएड B.A.B.ED  /प्री बीएसी बीएड़ B.SC.B ED    



विभाग का नाम -एससीईआरटी  

परीक्षा की प्रस्तावित (संभावित )तिथि -19-06-2022 Sunday 

परीक्षा केंद्र -प्रदेश के 08 जिला मुख्यालय शहर

 join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

टीप ;-इन सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

👉स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी मीडियम और हिंदी मीडियम स्कूलों में छात्रों की भर्ती प्रक्रिया सत्र 2022-23 के लिए शुरू ,लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने सभी डीईओ को जारी किया आदेश 

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा संबंधी नोटिफिकेशन यहाँ देखें 👇




Post a Comment

0 Comments