सहायक शिक्षक सीधी भर्ती अंतर्गत 17 सहायक शिक्षकों की द्वितीय अनुपूरक पदांकन सूची जारी
cgshiksha.in मुंगेली -कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा सहायक शिक्षक सीधी भर्ती अंतर्गत जिले में रिक्त सहायक शिक्षक के पद पर द्वितीय अनुपूरक पदस्थापना सूची जारी किया गया है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा विज्ञापित पदों के विरुद्ध द्वितीय अनुपूरक सूची से मुंगेली जिले में विज्ञान सहायक शिक्षक के 16 और विज्ञान सहायक शिक्षक प्रयोगशाला के 01 पद सहित कुल 17 पदों पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की पदस्थापना सूची जारी की गई है।
👉स्वास्थ्य विभाग में 243 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी ,21 मार्च से आवेदन शुरूकार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पदांकन आदेश यहाँ देखें 👇
जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने बताया है कि मुंगेली जिले के अंतर्गत सहायक शिक्षक विज्ञान के 16 पदऔर सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के 01 पद सहित कुल 17 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की पदांकन सूची स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.eduportal.cg.nic.in एवं मुंगेली जिला की वेबसाइट www.mungeli.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है,अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर पदांकन सूची देख सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने बताया है किअभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश पृथक -पृथक तैयार कर डाक से भेजा गया है। किसी अभ्यर्थी को यदि 25 मार्च तक नियुक्ति आदेश नहीं मिलता है तो वह अभ्यर्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली से पात्रता पत्र दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं।
join our whatsapp group:-
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पदांकन आदेश यहाँ देखें 👇
👉 सहायक शिक्षक सीधी भर्ती में वेटिंग लिस्ट से 44 सहायक शिक्षकों की पदस्थापना आदेश जारी
0 Comments