छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री से होगी 31 मार्च को ,मुख्यमंत्री ने मुलाकात का समय दिया फेडरेशन को ,वेतन विसंगति पर मुख्यमंत्री कर सकते हैं बड़ी घोषणा
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक बार फिर 31 मार्च को होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुलाकात करने का समय दे दिया गया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इस मुलाकात में वेतन विसंगति और पुरानी पेंशन बहाली पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेगी। सहायक शिक्षकों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री बहुत जल्द सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने पर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
👉 सीजी निष्ठा 3.0 मॉड्यूल FLN 12 "बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरीफेडरेशन अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय माँगा था 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष और फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय माँगा था। मुख्यमंत्री ने फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों के मुलाकात के समय को स्वीकार करते हुए फेडरेशन पदाधिकारियों को मुलाकात करने के लिए 31 मार्च को शाम 5 बजे का समय दिया है। फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल 31 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल संसदीय सचिव इंदरसिंह मंडावी के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
👉छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने 1 अप्रैल से NPS कटौती बंद करने जारी किया निर्देश
मुलाकात में फेडरेशन वेतन विसंगति की मुद्दा उठाएंगे 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से मिली जानकारी अनुसार फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान फिर से अपनी एक सूत्रीय वेतन विसंगति दूर करने की मांग को उठाएंगे और मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे कि 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करें ,साथ ही छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन बहाली के लिए धन्यवाद कर अपने फेडरेशन की दम पर पुरे 109000 सहायक शिक्षकों द्वारा सम्मान करेंगे।
12 कर्मचारी संगठन 29 मार्च को मुख्यमंत्री का करेंगे सम्मान 👇
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाली लागू करने की घोषणा करने से प्रदेश के अधिकारी -कर्मचारी बेहद उत्साहित लग रहे है और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देकर विकासपुरुष कह रहे हैं। प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली पर छत्तीसगढ़ के 12 शिक्षक संगठन और पंचायत कर्मचारी संगठन एक साथ मिलकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 29 मार्च को राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इनडोर स्टेडियम में सम्मान करने जा रहे हैं। उक्त सम्मान समारोह पूर्व शिक्षक नेता और वर्तमान संसदीय सचिव बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय चंद्रदेव राय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उक्त सम्मान समारोह सम्मलेन में संजय शर्मा का शिक्षक संगठन ,कृष्णकुमार नवरंग की गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन और मनीष मिश्रा की छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इस सम्मान सम्मलेन में शामिल नहीं हो रहा है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपने अकेले के दम पर आयोजित करेगा सम्मान समारोह👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपने अकेले के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन बहाली के लिए आभार सम्मलेन करने की तैयारी कर रही है। फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल इसी सम्मान समारोह के लिए मुख्यमंत्री से 31 मार्च को मुलाकात करने जा रहा है। फेडरेशन का स्पष्ट कहना है कि प्रदेश का 109000 सहायक शिक्षक संख्या बल के साथ अपने अकेले दम पर सम्मान समारोह आयोजित करने में सक्षम है। इसलिए फेडरेशन किसी अन्य संगठनों के साथ मिलकर नहीं बल्कि अपने अकेले के दम पर सम्मान समारोह आयोजित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भव्य सम्मान करेगा।
👉 21 नए सैनिक स्कूल खोलने को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी ,शिक्षा सत्र 2022-23से पढाई शुरू
वर्चुअल बैठक में सीएम से मुलाकात की रणनीति पर हुई चर्चा 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक में 31 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल की होने वाली मुलाकात की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल को 31 मार्च को शाम 5 बजे मुलाकात के लिए बुलाया है। इससे पहले भी विधानसभा बजट सत्र के दौरान फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की थी।
oin our whatsapp group:-
सहायक शिक्षकों में वेतन विसंगति दूर होने की जगी आश 👇
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन को मुख्यमंत्री द्वारा मुलाकात के लिए 31 मार्च को बुलाने और छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली लागू करने पर अपने अकेले दम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान समारोह आयोजित करने के फैसले से प्रदेश के सहायक शिक्षक भारी उत्साहित लग रहे हैं। सहायक शिक्षकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा अपने अकेले के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन बहाली के लिए सम्मान सम्मलेन आयोजित करने के फैसले से सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर होने की आश जगी है। हो सकता है इसी सम्मलेन में हमारे प्रदेश का विकासपुरुष यशस्वी मुख्यमंत्री जी वेतन विसंगति दूर करने का ऐलान कर दें।
0 Comments