भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल समय में किया गया बदलाव ,प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला लगेंगे अब सुबह और हाई /हायर सेकंडरी स्कूल लगेंगे 11.30 से ,आदेश हुआ जारी
cgshiksha.in रायपुर -प्रदेश में इस वर्ष गर्मी का प्रकोप मार्च महीने में ही विकराल रूप दिखाने लगा है। प्रदेश में इस वर्ष गर्मी का तापमान मार्च महीने में ही लगभग 40 डिग्री के आसपास पहुँच चुकी है। इस भीषण गर्मी का असर स्कूली बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। प्रदेश केअलग -अलग जिलों से लगातार स्कूल की समय बदलने की मांग की जा रही है।
29 मार्च से स्कूल समय में किया गया बदलाव 👇
वर्तमान समय में तेज गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा जिले के स्कूली शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। यह आदेश 29 मार्च 2022 से प्रभावशील होगा। जारी आदेश अनुसार रायपुर जिले अंतर्गत एक पाली में संचालित होने वाले समस्त प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक शालाएं और हाई /हायर सेकण्डरी शालाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होंगे।
join our whatsapp group:-
वही ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पाली में संचालित किये जाते हैं वहां अब प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा हाई /हायर सेकंडरी शालाएं 11.30 बजे से 04.30 बजे तक संचालित किये जायेंगे। यह समय -सारणी 29 मार्च 2022 से से प्रभावशील होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वाराजारी आदेश यहाँ देखें 👇
👉 सीजी निष्ठा 3.0 मॉड्यूल FLN 12 "बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरी
0 Comments