सरकार ने पीएफ की ब्याज दर में की कटौती ,6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बुरी खबर ,ब्याज दर चार दशक में सबसे निचले स्तर पर Government cuts PF interest rate ,bad news for 6 crore employees ,interest rate is at the lowest level in four decades
cgshiksha.in नईदिल्ली -देश के कर्मचारियों को सरकार ने जोर का झटका दे दिया है। कर्मचारियों के भविष्य निधि (PF )पर मिलने वाली ब्याज दर पर सरकार ने कटौती कर दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने कर्मचारियों के पीएफ की ब्याज दर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घटाकर 8.1 %करने का फैसला किया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में भविष्य निधि PF की जमा राशि पर ब्याजदर 8.5%था भविष्य निधि पर ब्याज दर चार दशक में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा है। इससे पहले पीएफ पर ब्याजदर सबसे कम स्तर 8 %वित्तीय वर्ष 1977-78 में थी।
सीबीटी की बैठक में ब्याजदर कम करने का लिया गया फैसला -👇
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) ने कर्मचारियों की पीएफ जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घटाने का फैसला लिया गया है। पहले यह ब्याजदर 8.5 फीसदी था जिसे घटाकर अब 8.1 फीसदी कर दिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO )ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि पर ब्याजदर को 8.5 %से घटाकर 8.1%कर दिया है। EPFO की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज(सीबीटी ) की शनिवार को गुवाहाटी में बैठक हुई। इस बैठक में संस्था द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में पीएफ जमा पर ब्याज दर 8.1 %रखने का फैसला लिया गया है।
👉पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा नोटिफिकेशन हुआ जारी
सीबीटी के फैसले को मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जायेगा -👇
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज(सीबीटी )ने 2020-21 के लिए भविष्य निधि पीएफ जमा पर ब्याज दर 8.5 फीसदी रखने का निर्णय मार्च 2021 में लिया था। सीबीटी के फैसले को भारत सरकार की वित्त मंत्रालय द्वारा अक्टूबर 2021 में मंजूरी दिया गया था। अब वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ जमा पर सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी )ने ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी रखने का फैसला लिया है जिसकी अनुमोदन के लिए सुचना वित्त मंत्रालय को भेजी जाएगी।
पिछले चार दशक में सबसे कम ब्याज दर -👇
देश के कर्मचारियो के भविष्य निधि पीएफ जमा पर ब्याज दर चार दशक पहले वित्तीय वर्ष 1977-78 में 8 फीसदी थी। अब चालीस सालों में पीएफ जमा पर मिलने वाला ब्याज दर सबसे कम स्तर 8.1फीसदी किया जा रहा है। यह फैसला पीएफ के अंतर्गत लगभग 6 करोड़ कर्मचारियों को सरकार द्वारा दिया जोर का झटका से कम नहीं है।पीएफ पर दिया जाने वाला ब्याज दर में कटौती किया जाना कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है।
पीएफ पर ब्याज दर वर्ष दर वर्ष देखें 👇
वित्तीय वर्ष 2015 -8.75%
वित्तीय वर्ष 2016 -8.80 %
वित्तीय वर्ष 2017 -8.65 %
वित्तीय वर्ष 2018 -8.55 %
वित्तीय वर्ष 2019 -8.65%
वित्तीय वर्ष 2020 -8.50%
वित्तीय वर्ष 2021 -8.50%
वित्तीय वर्ष 2022 -8.1 %
join our whatsapp group:-
आज की स्थिति में लोग मंहगाई मार से जूझ रहे हैं और ऐसे मुश्किल हालात में सरकार द्वारा पीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती किया जाना कर्मचारियों के लिए बड़ी बुरी खबर है।
👉 सीजी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी ,मुख्य परीक्षा के लिए 2548 अभ्यर्थी हुए चिन्हाकित
0 Comments