सीजी निष्ठा 3.0 मॉड्यूल FLN 12 "बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरी
cgshiksha.in रायपुर -हैलो छत्तीसगढ़ के प्राथमिक शालाओं के आदरणीय शिक्षकों ,नमस्कार !आज हम आपके लिए लाये हैं माह मार्च महीने का दीक्षा ऐप का ऑनलाइन प्रशिक्षण का अंतिम CG Nishtha 3.0 का कोर्स मॉड्यूल FLN -12 -"बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरी। इसमें हमने मॉड्यूल 12 के 40 प्रश्नों का आंसर लेकर आए हैं ताकि आपको अपने मॉड्यूल के अंत के प्रश्नोत्तरी का उत्तर देने में सुविधा हो और आप शत -प्रतिशत 20/20 अंक पा सकें।
गुरुजनों ,पूर्व की भांति आप इन चालिस प्रश्नो और उनके उत्तरों को अपने नोटबुक में लिख लें ,ताकि मॉड्यूल के अंत में प्रश्नोत्तरी करते समय सही आंसर को टिक करने में आसानी हो सके। तो लीजिये CG nishtha 3.0 ऑनलाइन प्रशिक्षण 2021-22 का अंतिम मॉड्यूल FLN 12 "बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरीयहाँ हम आपके लिए लेकर आए हैं ताकि आपको शत -प्रतिशत अंक मिल सके। तो लीजिये मॉड्यूल 12 का प्रश्नोत्तरी -मॉड्यूल 12 का प्रश्नों का उत्तर यहाँ देखें 👇
प्रश्न 1. किचन रसोई खिलौने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन -सी बात सही नहीं है ?
2 .गुजरात में "सेट ऑफ किचन यूटेंसिल्स "खिलौने के लिए निम्नलिखित में से कौन -सा नाम लोकप्रिय है ?
3 .किस आयु वर्ग पर खिलौना आधारित शिक्षण प्रारंभ किया जाना चाहिए ?
4 .बुनियादी स्टेज पर एक बाल -अनुकूल कक्षा में कौन -सी पद्धति का प्रयोग किया जाना चाहिए ?
5 .बच्चे वस्तुओं को ---------करना पसंद करते हैं क्योंकि वे स्वभाव से ही सीखने के लिए उत्सुक और जिज्ञाशु होते हैं।
6 .डी -आई -वाई क्षेत्र को होना चाहिए -
7 .कैलाइडोस्कोप किसकी समझ विकसित करने के लिए बहुत उपयोगी है ?
8 .निम्नलिखित में से कौन -सा सक्रिय शारीरिक खेल नहीं है ?
9 .कौन -से गतिविधि क्षेत्र में किचन सेट रखा जाना चाहिए ?
10 .बुनियादी स्टेज पर खिलौनों की शुरुवात करने का उद्देश्य है -
👉छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मिल सकती है ओल्ड पेंशन की सौगात ,सरकार इसी बजट सत्र में कर सकती है घोषणा
प्रश्न क्र 1 से 10 तक का उत्तर यहाँ देखें 👇
उत्तर 1 .रसोई खिलौने आत्मनिरीक्षण में सहायता करते हैं।
2 .रसोई
3 .2 -3 वर्ष
4 .खेल -खिलौने आधारित बाल केंद्रित पद्धति
5 .जोड़ -तोड़
6 .अच्छी प्रकार से सामग्री रखी हुई ,साफ और व्यवस्थित
7 .प्रतिबिम्ब और अपवर्तन के विज्ञान प्रत्यय
8 .कंप्यूटर
9 .नाटकीय क्षेत्र
10 कम आयु से ही अनुभवात्मक सीखने को बढ़ावा देना
👉पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा नोटिफिकेशन हुआ जारी
प्रश्न 11 से आगे का प्रश्न यहाँ देखें 👇
प्रश्न 11 .कक्षा में बच्चों को अपने --------लाने की अनुमति होनी चाहिए।
12 .डी -आई -वाई खिलौने बच्चों को किसमें चुनौती नहीं देतें ?
13 .खिलौनों और शैक्षिक खेल सामग्री को नहीं होना चाहिए -विकासात्मक उपयुक्त
14 .फ़ाउंडेशनल स्टेज पर खेल व गतिविधि आधारित पद्धति को क्रियान्वित करने का आवश्यक घटक क्या है ?
15 .खिलौनों का इतिहास कितना पुराना है ?
16 निम्नलिखित में से कौन -साडी -आई -वाई आईडिया नहीं है ?
17 .निम्नलिखित में से कौन -सा कथन सही है ?
18 .बच्चों में छोटे समूह में शांत खेल को सुनिश्चित करने के लिए कौन -सा विचार अच्छा है ?
19 .निम्नलिखित में से कौन -सा तकनीकी आधारित खेल है ?
20 .किसने कहा है -"खेल भाषा और विचार के विकास में सहायक होते हैं। "
प्रश्न क्र 11 से 20 तक के उत्तर यहाँ देखें 👇
उत्तर 11 .खिलौने और गेम्स
12 .आध्यात्मिक कौशल
13 .सांस्कृतिक रूप से अप्रासंगिक
14 .बाल अनुकूल परिवेश
15 .सिंधु घाटी काल
16 .बाजार से खिलौना हवाई जहाज खरीदना और इसके साथ
17 .खिलौने बच्चों की स्वयं के बारे में तथा अपने चारों ओर के परिवेश
18 .एक खेल क्षेत्र का सृजन
19 .वीडिओ गेम्स
20 लेव वयागोत्सकी
प्रश्न 21 से आगे का प्रश्न यहाँ देखें 👇
प्रश्न 21 खिलौने छोटे बच्चों किसमें सहायता करते हैं ?
22 .डी -आई - वाई की फूल फार्म क्या है ?
23 .छोटे बच्चो की भाषा और सम्प्रेषण कौशलों को बढ़ावा देने के लिए खिलौने टेलीफोन और बोलती पुस्तकें ------के कुछ उदहारण है
24 .स्वदेशी खिलौने के सन्दर्भ में कौन -सा कथन सही नहीं है ?
25 .निम्नलिखित में से कौन -सा खेल लोकप्रिय पारंपरिक भारतीय खेल नहीं है ?
26 ."रिंग सेज पजल्स "के संबंध में निम्नलिखित में कौन सी बात सही नहीं है ?
27 . "रिंग सेज पजल्स "किस प्रत्यय को सीखने में सहायता करते हैं ?
28 .स्वदेशी खिलौने बनते हैं -
29 .तकनीकी सहायता प्राप्त खिलौनों से मदद मिलती है
30 .स्वदेशी खिलौने बच्चों को किसके साथ संबद्ध करते हैं ?
प्रश्न 21 से 30 तक का उत्तर यहाँ देखें 👇
उत्तर 21 .संज्ञानात्मक विकास
22 .डू -इट -योरसेल्फ
23 .तकनीकी सहायता प्राप्त खिलौने
24 .स्वदेशी खिलौने आसानी से उपलब्ध नहीं होते
25 .क्रिकेट
26 .कांच से बना होता है
27 .क्रमबद्धता
28 .स्थानीय कम लागत वाली सामग्री से
29 .सीखने को आनंददायक बनाने में
30 . संस्कृति
join our whatsapp group:-
प्रश्न 31 से आगे का प्रश्न यहाँ देखें 👇
प्रश्न 31 .किस आयु में बच्चे संरचित तरीके से दूसरों के साथ खेलने की ईच्छा का प्रदर्शन करते हैं ?
32 .बच्चों के लिए खिलौने का चयन के लिए निम्नलिखित में से कौन -सा मार्गदर्शक मानदंड होना चाहिए ?
33 .बच्चों के लिए खेल सामग्री /खिलौनों का चयन करते समय निम्नलिखित में से किस बात पर विचार नहीं करना चाहिए ?
34 .निम्नलिखित में से पारम्परिक इमारत खिलौना पहचाने -
35 .निम्नलिखित में से कौन -सा गुजरात का प्रसिद्द स्वदेशी खिलौना है ?
36 .किस स्टेज पर खिलौनों द्वारा सीखने की सबसे अधिक आवश्यकता होती है ?
37 .ढिगली खिलौनों को ऐसे भी जाना जाता है -
38 .कैलैडिस्कोप किससे बनता है ?
39 .शैक्षिक सहायक रूप में खिलौनों के संदर्भ में कौन -सा कथन सही है ?
40 .छोटे बच्चों के लिए बनाये जाने वाले खिलौना केंद्र में होना चाहिए -
प्रश्न 31 से 40 तक का उत्तर यहाँ देखें 👇
उत्तर 31 .6 -8 वर्ष
32 .खिलौना बच्चे की आयु के उपयुक्त है
33 .बच्चों का आर्थिक स्तर
34 .जिगसॉ पजल्स
35 .ढिंगली डॉल्स
36 .फ़ाउंडेशल और प्रीप्रेटरी स्टेज
37 .कॉटन की गुड़िया
38 .कार्डबोर्ड ,कांच के टुकड़े और कुछ अव्यवस्थित चित्र
39 .खिलौनों के साथ खेलना छोटे बच्चों में महत्वपूर्ण कौशल विकसित
40 .खिलौने और आयु उपयुक्त हस्तकौशलीय सामग्री
सभी गुरुजनों नमस्कार ,अब आप लोगो का सीजी निष्ठा का ऑनलाइन कोर्स का अंतिम मॉड्यूल अब पूरा हो चूका। शिक्षकों की जानकारी संबंधी सूचनाओं और जानकारी हम अपने वेबसाइट cgshiksha.in पर उपलब्ध कराते रहेंगे। अतः आप सभी हमारे वेबसाइट cgshiksha.in का नियमित विजिट करते रहिएगा। धन्यवाद ,नमस्कार
0 Comments