कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक ,स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर /दुर्ग संभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,नेत्र सहायक अधिकारी और रेडियोग्राफर के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
cgshiksha.in रायपुर -स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार युवक -युवतियों के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कार्यालय संयुक्त संचालक ,स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर /दुर्ग संभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,नेत्र सहायक अधिकारी और रेडियोग्राफर के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए कार्यालय संयुक्त संचालक ,स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर /दुर्ग संभाग,पुराना नर्सिंग हॉस्टल ,डीकेएस भवन परिसर ,रायपुर द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी किया गया है।जारी विभागीय विज्ञापन अनुसार आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं।
विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें👇
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन ,नवा रायपुर द्वारा दिए गए अनुमति अनुसार एवं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सेवाएं ,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छग शासन अलिपकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं )तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020 )में दिए गए प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार संभाग -स्तरीय तृतीय श्रेणी सेवा संवर्गों के 212 रिक्त पदों की खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा वरिष्ठ तकनीकी निर्देशक ,राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एन.आई.सी)के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
रिक्त पदों का आरक्षणवार विवरण यहाँ देखें 👇
पद का नाम -स्टाफ नर्स
कुल पदों की संख्या -171 पद
अनारक्षित -94 (मुक्त -50 ,महिला -28 ,भुपूसै -09 दिव्यांग -07)
अजजा -29 (मुक्त -15 ,महिला -09 ,भूपूसै -03 ,दिव्यांग -02 )
अजा -24 (मुक्त -13 ,महिला -07 ,भूपूसै -02 ,दिव्यांग -02 )
अपिव -24 (मुक्त -13 ,महिला -07 ,भूपूसै -02 ,दिव्यांग -02 )
पद का नाम -मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट
कुल पदों की संख्या -15 पद
अनारक्षित -08 (मुक्त -06,महिला -02 ,भुपूसै -00 , दिव्यांग -00)
अजजा -03 (मुक्त -03,महिला -0,भूपूसै -0,दिव्यांग -00 )
अजा -02 (मुक्त -02,महिला -0 ,भूपूसै -0 ,दिव्यांग -0)
अपिव -02 (मुक्त -02 ,महिला -0,भूपूसै -0,दिव्यांग -0)
पद का नाम -नेत्र सहायक अधिकारी
कुल पदों की संख्या -06 पद
अनारक्षित -05 (मुक्त -04,महिला -01,भुपूसै -00 , दिव्यांग -00)
अजजा -01 (मुक्त -01,महिला -0,भूपूसै -0,दिव्यांग -00 )
अजा -00 (मुक्त -0,महिला -0 ,भूपूसै -0 ,दिव्यांग -0)
अपिव -00 (मुक्त -0 ,महिला -0,भूपूसै -0,दिव्यांग -0)
पद का नाम -रेडिओग्राफर
कुल पदों की संख्या -20 पद
अनारक्षित-11 (मुक्त -07,महिला-03,भुपूसै-01,दिव्यांग -00)
अजजा -03 (मुक्त -03,महिला -0,भूपूसै -0,दिव्यांग -00 )
अजा -03(मुक्त -03,महिला -0 ,भूपूसै -0 ,दिव्यांग -0)
अपिव -03(मुक्त -03 ,महिला -0,भूपूसै -0,दिव्यांग -0)
👉छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने 1 अप्रैल से NPS कटौती बंद करने जारी किया निर्देश
वेतनमान यहाँ देखें 👇
कार्यालय संयुक्त संचालक ,स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर /दुर्ग संभाग अंतर्गत स्टाफ नर्स ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ,नेत्र सहायक अधिकारी और रेडियोग्राफर के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।ये सभी पद तृतीय सेवा श्रेणी अंतर्गत आते हैं। इन सभी पदों के लिए वेतनमान 28700 -91300 लेवल -7 निर्धारित है। इसके अतिरिक्त समय -समय पर शासन द्वारा दिए जाने वाले भत्ता की पात्रता होगी।
Join our whatsapp group:-
आनलाईन आवेदन तिथि विवरण यहाँ देखें 👇
आनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -30-03-2022
आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि -18-04-2022(शाम 5 बजे तक)
आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आनलाईन आवेदन एन आई सी की आधिकारिक वेबसाइट
www.cghelth.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
इन पदों लिए आवश्यक योग्यता यहाँ देखें 👇
स्टाफ नर्स आवश्यक योग्यता -स्टाफ नर्स के लिए अभ्यर्थी को बीएससी नर्सिंग या पीबी बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं वरिष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाइफरी )प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही नर्सिंग कौंसिल से परिचारिका के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।
अन्य पदों के लिए योग्यता संबंधी जानकारी ,आयुसीमा आदि जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन कर सकते हैं।
👉 सीजी निष्ठा 3.0 मॉड्यूल FLN 12 "बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण "का प्रश्नोत्तरी
विभागीय विज्ञापन यहाँ नीचे देखें 👇
0 Comments