नवोदय विद्यालय में ग्रुप A,B,C के 1925 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित ,दसवीं बारहवीं पास करें आवेदन
cgshiksha.in नवोदय विद्यालय वैकेंसी 2022 -सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे दसवीं ,बारहवीं ,स्नातक, स्नातकोत्तर एवं अन्य वांक्षित योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं के लिए नवोदय विद्यालय अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।नवोदय विद्यालय समिति (NVS )द्वारा ग्रुप A,B,C पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। NVS Bharti 2022 नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर ,महिला स्टाफ नर्स ,असिस्टेंट सेक्सन ऑफिसर ,ऑडिट असिस्टेंट जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ,जूनियर इंजिनियर ,स्टेनोग्राफर ,कम्प्यूटर ऑपरेटर , कैटरिंग असिस्टेंट ,जूनियर सचिवालय सहायक ,इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर ,लैब अटेंडेंट ,मेस हेल्पर और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे विभिन्न 1925 पदों पर सरकारी भर्ती लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए नवोदय विद्यालय समिति (NVS )ने नोटिफिकेशन जारी कर आवश्यक योग्यताधारी आवेदकों से आनलाईन आवेदन 10 फरवरी 2022 तक आमंत्रित किया है। नवोदय विद्यालय अंतर्गत सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक आवश्यक योग्यताधारी अभ्यर्थी NVS भर्ती 2022 डाउनलोड कर अच्छी तरह से अध्ययन कर जरूर आवेदन करें। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से NVS Non Teaching Online Form 2022 प्रस्तुत कर सकते हैं। NVS Recruitment 2022 के लिए NVS नोटिफिकेशन नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https ;//navodaya.gov.in पर उपलब्ध है।नवोदय विद्यालय भर्ती 2022 नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करें 👇
नवोदय विद्यालय वैकेंसी 2022 नवोदय विद्यालय समिति के 1925 विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार परकिया जाना है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लिखित परीक्षा की तिथि 09 मार्च से 11 मार्च तक निर्धारित है। इन बिभिन पदों के लिए आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आनलाईन आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि से पहले NVS Bharti 2022 के लिए आवेदन अवश्य करें। भर्ती संबंधी अन्य जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता ,आयुसीमा ,चयन कैसे होगा ,आवेदन शुल्क ,महत्वपूर्ण तिथियां ,नोटिफिकेशन पीडीएफ ,डाउनलोड ,और आनलाईन आवेदन लिंक संबंधी जानकारी आप यहाँ नीचे देख सकते हैं।
👉8700शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित -
NVS Bharti 2022 पद विवरण और महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ देखें - 👇
विभाग का नाम -नवोदय विद्यालय समिति (NVS )
पदों का नाम -असिस्टेंट कमिश्नर ,महिला स्टाफ नर्स ,लैब अटेंडेंट ,मेस हेल्पर ,मल्टी टास्किंग और अन्य पद
नौकरी का प्रकार -सरकारी नौकरी
रिक्त पद का विवरण -
असिस्टेंट कमिश्नर -7 पद
महिला स्टाफ नर्स -82 पद
असिस्टेंट सेक्सन ऑफिसर -10 पद
ऑडिट असिस्टेंट -11 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर -4 पद
जनियर इंजीनियर सिविल -1 पद
स्टेनोग्राफर -22 पद ,
कम्प्यूटर ऑपरेटर -4 पद
कैटरिंग असिस्टेंट -87 पद
जूनियर सचिवालय सहायक -630 पद
इलेक्ट्रिशयन कम प्लंबर -273 पद
लैब अटेंडेंट -142 पद
मेस हेल्पर -629 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ -23 पद
👉जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर कोर्ट में 67 विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित
कुल पदों की संख्या -1925
निर्धारित आवश्यक योग्यता यहाँ देखें -👇
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दसवीं पास
मेस हेल्पर के लिए दसवीं पास
लैब अटेंडेंट के लिए दसवीं और लेबोरटरी तकनीशियन का डिप्लोमा या बारहवीं विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण
असिस्टेंट कमिश्नर लिए मास्टर डिग्री या ग्रेजुएशन अनुभव
महिला स्टाफ नर्स के लिए बारहवीं साथ नर्सिंग में सर्टिफिकेट
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
ऑडिट ऑफिसर के लिए कामर्स विषय में ग्रेजुएशन
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए मास्टर डिग्री
जूनियर इंजिनियर सिविल लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा
स्टेनोग्राफर के लिए 12th के साथ शार्टहैंड स्पीड 80 WPM या इंग्लिस टायपिंग में 40 WPM
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा
कैटरिंग असिस्टेंट के लिए दसवीं या बारहवीं के साथ कैटरिंग का डिप्लोमा
जूनियर सचिवालय सहायक बारहवीं और अंग्रेजी या हिंदी टायपिंग का ज्ञान
इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर के लिए इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर के साथ दो वर्ष का अनुभव
👉स्वास्थय विभाग रायपुर में 202 अस्थायी पदों पर भर्ती ,18 जनवरी 2022 से वॉक -इन -इंटरव्यू पद पूर्ति तक
निर्धारित आयुसीमा यहाँ देखें 👇
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18-30वर्ष
मेस हेल्पर के लिए 18-30वर्ष
लैब अटेंडेंट के लिए 18-30वर्ष
असिस्टेंट कमिश्नर लिए 45 वर्ष
महिला स्टाफ नर्स के लिए 35 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर लिए 18-30वर्ष
ऑडिट ऑफिसर के लिए 18-30वर्ष
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए 32 वर्ष
जूनियर इंजिनियर सिविल लिए 35 वर्ष
स्टेनोग्राफर के लिए 18-27 वर्ष
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 18-30वर्ष
कैटरिंग असिस्टेंट के लिए 35 वर्ष
जूनियर सचिवालय सहायक के लिए 18-27 वर्ष
इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर के लिए18-30वर्ष
नवोदय विद्यालय वैकेंसी 2022 परीक्षा फीस यहाँ देखें 👇
असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 1500 रुपये
लैब अटेंडेंट ,मेस हेल्पर ,मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 750 रुपये
फीमेल स्टाफ नर्स के लिए 1200 रुपये
सभी अन्य पदों के लिए 1000 रुपये
अनुसूचित जाति ,जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं लगेगी।
Navoday Vidyalaya NVS Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करें यहाँ देखें 👇
NVS Recruitment 2022 सरकारी नौकरी के लिए आनलाईन फार्म भरने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट https ;//navodaya.gov.in पर जाकर आनलाईन आवेदन सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेप में आनलाईन आवेदन करें -
*सबसे पहले NVS की आधिकारिक वेबसाइट https ;//navodaya.gov.in लॉग इन करें।
*लॉगिन करने पश्चात् "NVS Bharti 2022 अधिसूचना पीडीएफ "लिंक पर क्लिक करें और ध्यान से अधिसूचना को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें।
*अब "आनलाईन आवेदन करें "लिंक को टच करें।
*लिंक खुलने पर सभी व्यक्तिगत जानकारी और अन्य विवरण सावधानीपूर्वक भर लेवें।
join our whatsapp group:
*आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर लेवें और आनलाईन शुल्क का भुगतान कर लेवें।
*सभी विवरण को चेक कर लें कि सही भरा हुआ है। संतुष्ट होने पर अंत में आनलाईन आवेदन को सब्मिट करें।
सभी पंजीकरण विवरणों को नॉट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लें।
0 Comments