दसवीं बारहवीं आईटीआई पास युवाओं के लिए BSF कांस्टेबल ट्रेड्समेन में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका ,BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समेनके 2788 पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी
cgshiksha.in BSF Constable Trademan Vacancy 2022 -सीमा सुरक्षा बल BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समेन भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन अनुसार सीमा सुरक्षा बल BSF में कांस्टेबल ट्रेड्समेन के विभिन्न पदों के 2788 पदों के लिए निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक आवश्यक योग्यताधारी आवेदक BSF Constable Trademan Job Bharti 2022 के लिए आवेदन करने से पहले BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in के माध्यम से विभागीय नोटिफिकेशन डाउनलोड कर भर्ती संबंधी सभी जरुरी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ लेवें।
विभागीय नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करें 👇
दसवीं ,बारहवीं और आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF )में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। BSF कॉन्स्टेबल ट्रेड्समेन भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन करने के लिए इच्छुक आवश्यक योग्यताधारी आवेदक 16 जनवरी से 01 मार्च तक आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन में 2651 पद पुरुषों के लिए और 137 पद महिला आवेदकों के लिए निर्धारित है। पदों का विवरण ,आवश्यक योग्यता ,भर्ती प्रक्रिया ,आयुसीमा आदि समस्त जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
पदों का विवरण जानकारी यहाँ नीचे देखें 👇
विभाग का नाम -सीमा सुरक्षा बल
पद का नाम -Constable Tradesman
कुल रिक्त पदों की संख्या -2788 पद
जॉब का प्रकार -Govt Jobs
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता -दसवीं /बारहवीं /आईटीआई
आनलाईन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -16-01-2022 से
आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि -01-03-2022 तक
आवेदन का माध्यम -Online form
परीक्षा मोड -Offline
ऑफिशियल वेबसाइट -www.bsf.gov.in
BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 Vacancy विवरण यहाँ देखें 👇
*पद का नाम -सीटी मोची -पुरुष 88 पद और महिला 03 पद
*सीटी दर्जी -पुरुष 47 पद और महिला 02 पद
सीटी कुक -पुरुष 897 पद और महिला 47 पद
सीटी जलवाहक -पुरुष 510 पद और महिला 27 पद
सीटी वॉशरमेन -पुरुष 338 पद और महिला 18 पद
सीटी बार्बर -पुरुष 123 पद और महिला 07 पद
सीटी स्वीपर -पुरुष 617 पद और महिला 33 पद
सीटी बढ़ई -पुरुष 13 पद और महिला 0 पद
सीटी पेंटर -पुरुष 03 पद और महिला 0 पद
सीटी इलेक्ट्रीशियन -पुरुष 04 पद और महिला 0 पद
सीटी ड्राफ्ट्समेन -पुरुष 01 पद और महिला 0 पद
सीटी वेटर -पुरुष 06 पद और महिला 0 पद
सीटी माली -पुरुष 04 पद और महिला 0 पद
कुल पद पुरुष वर्ग -2651 और महिला वर्ग -137 पद
👉8700शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित -
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता यहाँ देखें👇
BSF कांस्टेबल ट्रेड्समेन पदों के लिए आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही
!संबंधित ट्रेडों में दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। या
!! आवेदकों को औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स साथ में संबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। या
!!!औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो साल का डिप्लोमा संबंधित ट्रेड में होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से अध्ययन कर लेवें।
👉जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर कोर्ट में 67 विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित
BSF Constable Tradesman Vacancy 2022 की परीक्षा फीस यहाँ देखें👇
सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल ट्रेड्समेन भर्ती के लिए आनलाईन आवेदन परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग ,अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्लूएस वर्ग के आवेदकों के लिए 100 रुपये निर्धारित है जबकि अनुसूचित जाति ,जनजाति ,दिव्यांग और सभी वर्ग के महिला आवेदकों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
👉स्वास्थय विभाग रायपुर में 202 अस्थायी पदों पर भर्ती ,18 जनवरी 2022 से वॉक -इन -इंटरव्यू पद पूर्ति तक
चयन प्रक्रिया -
*शारीरिक मापदंड
*शारीरिक दक्षता परीक्षा
*लिखित परीक्षा
*मेडिकल टेस्ट
*दस्तावेज सत्यापन
join our whatsapp group:
BSF Constable Tradesman Recruitment2022 के लिए आवेदन कैसे करें 👇
BSF Constable Tradesman Vacancy 2022के लिए आनलाईन आवेदन करने के इच्छुक आवेदक बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF )के आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in पर विजिट कर आनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं इसके लिए निम्न प्रक्रिया अपनावें -
1 .सबसे पहले आवेदक BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
2 .इसके बाद "BSF Constable Tradesman Vacancy 2022 अधिसूचना पीडीएफ "लिंक पर क्लिक करें और इसे अच्छी तरह अध्ययन कर लेवें।
3 .अब "आनलाईन आवेदन करें "लिंक पर क्लिक करें।
4 .अब आवेदक अपना सभी व्यक्तिगत और अन्य विवरण सावधानीपूर्वक भर लेवें।
5 .सावधानीपूर्वक विवरण भरने के पश्चात् आवेदक अपना सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आनलाईन शुल्क का भुगतान कर लें।
6 .अब सभी विवरण को सही हैं या नहीं जाँच कर लें।
7 .अंत में आनलाईन आवेदन सबमिट कर लें। सभी पंजीकरण विवरणों को नोट कर लें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर लेवें।
0 Comments