प्रदेश में मिले आज 13 जनवरी को 6015 कोरोना पॉजिटिव नए केस ,राजधानी रायपुर में आज कोरोना पॉजिटिव केस दो हजार पार
cgshiksha.in रायपुर 13 जनवरी -छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी देखी गयी। आज छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव नए मामले 6015 मिलें। रायपुर जिला कोरोना संक्रमण केस के मामले में प्रदेश में अव्वल है। आज रायपुर जिला में कोरोना पॉजिटिव केस के नए मामले ने दो हजार का आंकड़ा पार कर लिया।
आज 13 जनवरी को प्रदेश में 6015 नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज रायपुर में 2020 ,दुर्ग में 673 बिलासपुर में 459 रायगढ़ में 454 ,कोरबा में 520 ,जांजगीर -चांपा में 281 ,राजनांदगांव में 246 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। साथ ही प्रदेश में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मौत होने वाले मरीजों में दुर्ग से 2 ,रायपुर ,बलौदाबाजार ,जांजगीर -चांपा ,राजनांदगांव और कोरबा 1-1 शामिल है।
👉छत्तीसगढ़ की सभी विश्वविद्यालय में परीक्षा होगी आनलाईन ,कॉलेज हुए बंद
आज कोरोना के मिले नए मरीजों के जिलेवार आंकड़ा यहाँ नीचे देखें - 👇
दुर्ग -673
राजनांदगांव -246
बालोद -67
बेमेतरा -22
कबीरधाम -26
रायपुर -2020
धमतरी -76
बलौदाबाजार -50
महासमुंद -25
गरियाबंद -24
बिलासपुर -459
रायगढ़ -454
कोरबा -520
जांजगीर -चांपा -281
मुंगेली -51
जीपीएम -62
सरगुजा -194
कोरिया -137
सूरजपुर -55
बलरामपुर -45
जशपुर -226
बस्तर -44
कोंडागांव -23
दंतेवाड़ा -78
सुकमा -32
कांकेर -54
नारायणपुर -28
बीजापुर -43
कुलयोग -6015
join our whatsapp group:
मिडिया प्रभारी राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (covid -19 )द्वारा जारी 13-01-2022 को जारी कोरोना अपडेट जानकारी यहाँ नीचे देखें - 👇
👉प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी ,प्रदेश में 12 जनवरी को मिले 5476 नए कोरोना मरीज ,4 मरीजों की हुई मौत
0 Comments