प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी ,प्रदेश में 12 जनवरी को मिले 5476 नए कोरोना मरीज ,4 मरीजों की हुई मौत
cgshiksha.in रायपुर 12 जनवरी -छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है। कल 11 जनवरी को प्रदेश में 5151 कोरोना पॉजिटिव केस मिला था। आज 12 जनवरी को भी प्रदेश में कोरोना के 5000 हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं। आज 12 जनवरी 2022 को प्रदेश में 5476 कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों की पहचान हुई है।
आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 59218 सैम्पलों की कोरोना जाँच की गई जिसमें 5476 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। आज की स्थिति में प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 27425 हो गई है। आज प्रदेश में 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
👉छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के मिले 5151 मरीज , प्रदेश में आज 4 कोरोना मरीज की हुई मौत
राजधानी रायपुर सहित इन छः जिलों में कोरोना के ज्यादा केस - 👇
प्रदेश में आज कोरोना के 5476 नए मरीज मिले हैं। कई दिनों से रायपुर जिले सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। रायपुर के साथ ही बिलासपुर ,दुर्ग ,रायगढ़ ,कोरबा ,राजनांदगांव जिलों में भी कोरोना मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। आज रायपुर जिले में 1785 ,बिलासपुर में 418 ,दुर्ग में 800 ,रायगढ़ में 348 ,कोरबा में 403 और जांजगीर -चांपा जिले में 321 कोरोना मरीज हैं।
प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 12 जनवरी को रात 8बजे तक की स्थिति में जिलावार कोरोना के मिले नए केस का विवरण यहाँ नीचे देखें - 👇
दुर्ग -800
राजनांदगांव -214
बालोद -31
बेमेतरा -22
कबीरधाम -27
रायपुर -1785
धमतरी -46
बलौदाबाजार -71
महासमुंद -16
गरियाबंद -19
बिलासपुर -418
रायगढ़ -348
कोरबा -403
जांजगीर -चांपा -321
मुंगेली -31
जीपीएम -33
सरगुजा -221
कोरिया -65
सूरजपुर -70
बलरामपुर -49
जशपुर -279
बस्तर -49
कोंडागांव -17
दंतेवाड़ा -51
सुकमा -20
कांकेर -27
नारायणपुर -20
बीजापुर -23
महायोग -5476
join our whatsapp group:
मिडिया प्रभारी राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा 12 जनवरी को राज्य में जिलेवार covid -19 की स्थिति की जानकारी यहाँ नीचे देखें - 👇
👉कोरोना के बढ़ते मामले के कारण मंत्रालय में आम नागरिको की एन्ट्री हुआ बंद ,कर्मचारियों की उपस्थिति संख्या भी एक तिहाई
0 Comments