छत्तीसगढ़ में आज 10 जनवरी को मिले 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज ,4 कोरोना मरीजों की हुई मौत
cgshiksha.in रायपुर -छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगा है। प्रदेश में कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी रायपुर में जिस तरह से कोरोना के नए मरीज रोज बढ़ रहे हैं ,वह प्रदेश के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। प्रदेश में पिछले कई दिनों से रायपुर ,बिलासपुर ,रायगढ़ ,कोरबा, दुर्ग ,जांजगीर -चांपा और राजनांदगांव जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
प्रदेश में आज 10 जनवरी रात 8 बजे तक 4120 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार ,विधायक कुलदीप जुनेजा ,बीजेपी नेता ओपी चौधरी ,कलेक्टर डोमनसिंह भी पॉजिटिव पाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के नए एक्टिव केस अब 20000 के करीब पहुँच गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 7.75%में पहुँच गई है। आज प्रदेश में 53157 सैंपल की की जाँच की गई जिसमें 4120 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
10 जनवरी को किस जिले में कितने कोरोना मरीज मिले ,यहाँ नीचे देखें - 👇
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग मिले आंकड़ों के अनुसार 10 जनवरी को प्रदेश के जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव केस निम्नानुसार है -
रायपुर -1185
दुर्ग -479
राजनांदगांव -237
बालोद -36
बेमेतरा -10
कबीरधाम -9
धमतरी -20
बलौदाबाजार -49
महासमुंद -33
गरियाबंद -15
बिलासपुर -459
रायगढ़ -342
कोरबा -426
जांजगीर चांपा -207
मुंगेली -15
जीपीएम -18
सरगुजा -79
कोरिया -67
सूरजपुर -40
बलरामपुर -21
जशपुर -162
बस्तर -54
कोंडागांव -12
दंतेवाड़ा -29
सुकमा -28
कांकेर -38
नारायणपुर -11
बीजापुर -37
join our whatsapp group:-
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिनांक 10-01-2022 की रात 8 बजे तक प्रदेश के जिलावार मिले कोरोना पॉजिटिव केश जानकारी यहाँ नीचे देख सकते हैं - 👇
👉कोरोना के बढ़ते मामले के कारण मंत्रालय में आम नागरिको की एन्ट्री हुआ बंद ,कर्मचारियों की उपस्थिति संख्या भी एक तिहाई
0 Comments