चपरासी के 754 और सहायक ग्रेड -3 के 234 सरकारी नौकरी पदों पर भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू ,जल्दी करें आवेदन
cgshiksha.in बस्तर -बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। सरकारी चपरासी के 754 पदों और सहायक ग्रेड -3 के 234 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2021 से शुरूवात हो चुकी है।
इन पदों पर भर्ती कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर द्वारा की जा रही है। जिसके लिए आवश्यक योग्यताधारी बेरोजगार युवक अपना आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़कर आवेदन करें।
👉 नीट NEET रिजल्ट 2021 घोषित ,एनटीए ने नीट 2021 एग्जाम के परीक्षाफल किये घोषित
कार्यालय कमिश्नर बस्तर संभाग जगदलपुर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर द्वारा शासकीय भृत्य (चपरासी )के 754 पदों और सहायक ग्रेड -3 के 234 पदों कुल 988 पदों पर भर्ती के लिए ावस्स्श्यक योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन केवल आनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे ,ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
इन पदों पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश देखें -👇
अनलाइनवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -01-11-2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि -23-11-2021
परीक्षा की तिथि -02 जनवरी 2022
join our whatsapp group:-
परीक्षा का समय -11.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक
भर्ती बोर्ड का नाम -विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर छत्तीसगढ़
विभागीय विज्ञापन देखें - 👇
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान 2021 पुरस्कारों की हुई घोषणा ,आज 1 नवम्बर को होंगे सम्मानित
0 Comments