मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से नवाजे गए 15 शिक्षक ,12 शिक्षक को शिक्षादूत और 3 शिक्षक को ज्ञानदीप सम्मान
cgshiksha.in रायपुर 1 नवंबर -आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के 15 शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव सम्मान के साथ नवाजा गया। इनमे 12 शिक्षको को शिक्षादूत और 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप सम्मान से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसायसिंह टेकाम ने आज रायपुर के सालेम उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण सम्मान समारोह में रायपुर जिले के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया।
प्रदेश के स्कूली शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसायसिंह टेकाम ने प्राथमिक शाला के 12 प्रधानपाठक व सहायक शिक्षकों को शिक्षादूत पुरस्कार और राज्य स्तरीय ज्ञानदीप पुरस्कार से 3 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस शिक्षक सम्मान समारोह में रायपुर नगरनिगम के महापौर एजाज ढेबर ,रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी आर एन बंजारा के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,शिक्षकगण और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसायसिंह ने मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकरण समारोह में सम्मानित किये गए शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय और सराहनीय कार्यो की प्रशंसा की। मंत्रीजी ने कहा कि आप सभी शिक्षक इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते रहें ,जिससे सभी शिक्षक प्रेरणा लेते रहेंगे। शिक्षामंत्री ने सभी शिक्षकों को सम्मान के लिए शुभकामनाएं दी।
👉 छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान 2021 पुरस्कारों की हुई घोषणा ,आज 1 नवम्बर को होंगे सम्मानित
प्रदेश के शिक्षामंत्री टेकाम ने समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार के लिए रायपुर जिला स्तर से चयनित जिले के तीन शिक्षकों शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिठिया विकासखंड तिल्दा के शिक्षक अरुणा तिवारी ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंगोराभाठा के शिक्षक एलबी पूर्णेश डडसेना और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई के शिक्षक एलबी हरीश दीवान को शॉल ,श्रीफल ,प्रशस्ति पत्र और सात -सात हजार रुपये की धनराशि प्रदान की।
स्कूल शिक्षामंत्री ने शिक्षादूत पुरस्कार के लिए जिला रायपुर के सभी पांचों विकसखण्डो से चयनित प्राथमिक स्कूल स्तर के सहायक शिक्षकों और प्रधानपाठकों को शॉल ,श्रीफल ,प्रशस्ति पत्र और पांच -पांच हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया।
👉 शिवराम और शिवनाथ की अनोखी जोड़ी को अब नहीं देख पाएंगे लोग
सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में अभनपुर विकासखंड के सहायक शिक्षक एलबी कुम्भजसिंह कश्यप शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा ,यशवंतकुमार साहू शासकीय प्राथमिक शाला कठिया-2 ,और योगेन्द्रकुमार ध्रुव शासकीय प्राथमिक शाला टीला ,तिल्दा विकासखंड के प्रधानपाठक कमलनारायण वर्मा शास प्राथ शाला वनभिभौरी ,सहायक शिक्षक एलबी पीताम्बरदास बंजारे शास प्राथ शाला खौलीडबरी और ईश्वरी कश्यप शास प्राथ शाला बोइरझिटी रहे।
join our whatsapp group:-
धरसींवा विकासखंड के सहायकशिक्षक एलबी पुष्पा शुक्ला शास प्राथ शाला डोमा ,सहायक शिक्षक एलबी अन्नपूर्णा पाटकर शास प्राथ शाला बीरगांव और रिंकुरानी मधु शास प्राथ शाला लालपुर ,आरंग विकासखंड के सहायक शिक्षक एलबी सावित्री सोनकर शास प्राथ शाला जरौंधा ,सहायक शिक्षक एलबी लोकनाथ साहू शास प्राथ शाला तुलसी ,और सहायक शिक्षक एलबी सुधीरकुमार आचार्य शास प्राथ शाला धोंट को सम्मान दिया गया।
ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ राज्य ओपन हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए शेड्यूल हुआ जारी
1 Comments
Every web page masses fast, and each section of this online on line casino is simple to reach in no so much 카지노 사이트 of} clicks. Cafe Community lets you talk with different players and on line casino reps publicly and transparently. Roulette is still on high of every different on line casino game, followed by poker. Poker is not favored by individuals because of its sophisticated rules, whereas roulette is very easy. Live customer support is crucial for such casinos since you never know if you may face an issue. So, we ensured that each portal we selected had the best and quickest customer support.
ReplyDelete