बस्तर संभाग के सात जिलों में तृतीय श्रेणी के 6158 विभिन्न पदों पर होगी नियमित भर्ती
cgshiksha.in बस्तर -बस्तर विशेष कनिष्ट कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय श्रेणी के विभिन्न 6158 पदों पर नियमित भर्ती किये जाने की प्रक्रिया बहुत जल्दी शुरू करने जा रही है। बस्तर कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बस्तर संभाग के सातों जिले के लिए तृतीय श्रेणी के विभिन्न पद जैसे -पटवारी ,वनरक्षक ,सहायक शिक्षक ,व्यायाम शिक्षक ,डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ,लाईनमेन ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजन ,वाहन चालक ,स्टाफ नर्स सहित और अन्य नियमित पदों पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यायाम की तर्ज पर भर्ती प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ करने जा रही है।
बस्तर संभाग के अंतर्गत उक्त पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती किये जाने वाले पदों का जिलेवार ,श्रेणीवार पद विवरण जानकारी हैं।
👉 छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 4000 पदों में होगी भर्ती
कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग बस्तर -कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग बस्तर ,बस्तर संभाग के 7 जिलों में विशेष भर्ती करने हेतु सरकार द्वारा गठित आयोग है। बस्तर संभाग के अंतर्गत दंतेवाड़ा ,बस्तर ,सुकमा ,बीजापुर ,कांकेर ,कोंडागांव और नारायणपुर जिले शामिल है। कनिष्ठ कर्मचारी सेवा चयन आयोग बस्तर द्वारा सभी सातों जिलों में तृतीय श्रेणी के नियमित पदों में भर्ती हेतु इस आयोग का गठन किया गया है। इस आयोग द्वारा तृतीय श्रेणी के ऐसे पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी ,जिसकी वर्तमान समय में अति आवश्यक पद है। वही दूसरे चरण में बाकि बचे पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।
जिलावार श्रेणीवार रिक्त पदों की जानकारी अवश्य देखें - 👇
जिला दंतेवाड़ा में रिक्त पदों की जानकारी -
- तृतीय श्रेणी रिक्त पद --199 पद
- चतुर्थ श्रेणी रिक्त पद --578 पद
बस्तर जिले में रिक्त पदों की जानकारी -
- तृतीय श्रेणी रिक्त पद --213 पद
- चतुर्थ श्रेणी रिक्त पद --80 पद
कांकेर जिला में रिक्त पदों की जानकारी -
- तृतीय श्रेणी रिक्त पद --1515 पद
- चतुर्थ श्रेणी रिक्त पद --1294 पद
कोंडागांव जिला में रिक्त पदों की जानकारी -
- तृतीय श्रेणी रिक्त पद --1040 पद
- चतुर्थ श्रेणी रिक्त पद --424 पद
नारायणपुर जिला में रिक्त पदों की जानकारी -
- तृतीय श्रेणी रिक्त पद -- 67 पद
- चतुर्थ श्रेणी रिक्त पद --225 पद
बीजापुर जिला में रिक्त पदों की जानकारी -
- तृतीय श्रेणी रिक्त पद --81 पद
- चतुर्थ श्रेणी रिक्त पद --136 पद
सुकमा जिला में रिक्त पदों की जानकारी -
- तृतीय श्रेणी रिक्त पद --96 पद
- चतुर्थ श्रेणी रिक्त पद --210 पद
👉 कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने भृत्य के 754 पद और सहायक ग्रेड के 234 पद केलिएआवेदन किया आमंत्रित
- पटवारी
- सहायक ग्रेड 3
- आमीन
- सहायक सांख्यिकी सहायक
- स्टेनोटायपिस्ट
- वाहनचालक
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
- स्टेनोग्राफर
- पंजीयन लिपिक
शिक्षा विभाग के रिक्त पद की जानकारी -
- उच्च वर्ग शिक्षक
- निम्न श्रेणी शिक्षक
- व्यायाम शिक्षक
- सहायक शिक्षक
स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पद की जानकारी -
- नेत्र सहायक
- स्टाफ नर्स
- एएनएम
- रेडिओग्राफर
- हाउसकीपर
- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक
- मलेरिया इन्स्पेक्टर
- ड्रेसर लैब सहायक
- वनरक्षक
चतुर्थ श्रेणी के पद जानकारी -
- भृत्य
- चौकीदार
- रसोईया
- वार्डब्वॉय /आया
- ओपीडी अटेंडेंट
- स्वक्षता कार्यकर्त्ता
- फर्रास
आईटीआई विभाग के पद जानकारी -
- हैंडपंप तकनीशियन
- अनुरेखक
- सहायक मानचित्रकार
- मेकेनिक वाटर सर्कस
- लाइनमेन
- सर्वेयर
join our whatsapp group:-
कब होगी इन पदों पर भर्ती -
कनिष्ठ कर्मचारी चयन आयोग से प्राप्त जानकारी अनुसार इन पदों में भर्ती के लिए सेटअप तैयार कर वित्तविभाग के पास जानकारी भेजी गयी है ,जैसे ही वित्तविभाग से स्वीकृति मिलती है ,इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अतः आप इन पदों के ताजा अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट www.cgshiksha.in का नियमित विजिट करते रहिये। जैसे ही हमें जानकारी मिलेगी वैसे ही हम आपको जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
यह भी पढ़ें - बैंको में क्लर्क के 7855 पदों में भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू
0 Comments