आईपीएल IPL 2021 का सरताज बना धोनी बिग्रेड ,आईपीएल ट्रॉफी पर चौथी बार कब्ज़ा

 आईपीएल IPL 2021 का सरताज बना धोनी बिग्रेड ,आईपीएल ट्रॉफी पर चौथी बार कब्ज़ा  

cgshiksha.in चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 2021 के फाईनल मैच में 27 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग के धोनी बिग्रेड ने तीन विकेट खोकर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाकर कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने आईपीएल 2021 का ट्रॉफी जीतने के लिए 193 का लक्ष्य रखा। 



193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 165 रन ही बना सकी। इस तरह धोनी की टीम रिकार्ड चौथी बार IPL का ख़िताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले चेन्नई की टीम आईपीएल खिताब 2010 ,2011 और 2018 में जीत चुका था। फाफ डुप्लेसिस मैन ऑफ़ द मैच रहे। उन्होंने 59 गेंद पर 86 रन बनाया और चेन्नई की टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

  👉   सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा 2022-23  के लिए आनलाईन आवेदन शुरू 

चेन्नई की टीम चैम्पियन की तरह खेली -  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग की ओपनिंग बहुत बढ़िया रही। सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस की सलामी ओपनिंग जोड़ी ने 8 ओवर में 61 रन बनाये। इस सलामी जोड़ी के पार्टनर शीप को कोलकाता के स्पिनर सुनील नरेन ने ऋतुराज गायकवाड़ (32 )को आउट कर तोड़ा। सुनील नरेन् ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा (31 )को आउट किया। फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंदों पर ताबड़तोड़ 86 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

धोनी की टीम की बल्लेबाजी स्कोर अपडेट देखें  👇 


*टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी धोनी की टीम ने पावरप्ले तक बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए थे। 

*फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। जो आईपीएल में उनका 22 वा अर्धशतक और सीजन का छठवाँ अर्धशतक था। यह मैच डुप्लेसिस का आईपीएल में 100 वा मैच था जो उनके लिए यादगार मैच बन गया। 

*दूसरे विकेट की साझेदारी में फाफ डुप्लेसिस और रॉबिन उथप्पा ने 33 गेंदों में 63 रन बनाये। रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ तीन छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेला। 

*तीसरे विकेट की साझेदारी में मोईन अली और डुप्लेसिस ने 39 गेंदों पर 68 रन ठोंके। मोईल अली ने सिर्फ 20 गेंद में 37 रन की नाबाद पारी खेला। 

*कोलकाता के लॉकी फग्युर्सन ने 4 ओवर की गेंबाजी में बिना कोई सफलता के 56 रन लुटाये। 

 👉  कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड ने भृत्य के 754 पद और सहायक ग्रेड के 234 पद केलिएआवेदन किया आमंत्रित 

शार्दुर ठाकुर ने चेन्नई सुपर किंग्स की कराई वापसी देखें 👇  


193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुवात बहुत ही बढ़िया रही। पहले विकेट के लिए व्यंकटेश अय्यर और शुभनाम गिल ने 91 रन की मजबूत साझेदारी की नींव रखी। इस मजबूत साझेदारी को  शार्दुल ठाकुर ने व्यंकटेश अय्यर (50 )को आउट कर तोड़ा ,शार्दुल ने इसी ओवर में नितीश राणा (0 )को भी आउट कर दिया। कोलकाता  राइडर्स की टीम लगातार दो विकटों के संकट से उबर भी नहीं पायी थी कि अगले ही ओवर में हेजलवुड ने सुनील नरेन् (2 )को भी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

KKR ने 17 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए 

कोलकाता नाईट राइडर्स ने ओपनर शुभनम गिल (51 )के रूप में  चौथा विकेट गंवाया। शुभनम केआउट होने के बाद कोलकाता के अगले चार विकेट सिर्फ 17 रन के अंदर गिर गए। कार्तिक (9 ),शाकिब (0 ),राहुल त्रिपाठी (2 )और KKR के कप्तान इयान मॉर्गन (4 )के स्कोर पर आउट हो गए। कार्तिक और शाकिब का विकेट अपना 200 वा आईपीएल मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा ने लगातार दो गेंद में चटकाया। 

👉  अप्रेंटिस के 2206पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, 10वी पास करें आवेदन

KKR टीम का बल्लेबाजी अपडेट देखें  👇 


*कोलकाता नाईट राइडर्स के ओपनिंग जोड़ी शुभनम गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट की साझेदारी में चौथी बार 50 +रन बनाये। शुभनम गिल (51 )ने इस सीजन अपना तीसरा अर्धशतक और आईपीएल में 11 वां अर्धशतक बनाया। 

*नितीश राणा आईपीएल में छठवीं बार शून्य पर  हुए। 

*KKR का पहला विकेट 91 रन पर और आठवाँ विकेट 125 रन पर गिरा। 

*KKR टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। 

ऋतुराज गायकवाड़ बने सबसे काम उम्र के आरेंज कैप चैम्पियन 

चेन्नई सुपर किंग्स केओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2021 सीजन कीऑरेंज कैप पर कब्ज़ा कर लिया है। आरेंज कैप जितने वाले ऋतुराज सबसे कम उम्र केऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी हो गए हैं। गायकवाड़ ने 24 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल किये हैं। इस आईपीएल 2021 सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.36 की औसत से 635 रन बनाये। 



👉   रेलवे में निकली बंपर 2945 पदों पर भर्ती ,दसवीं पास करें आवेदन 

आईपीएल 2021 का फाइनल मैच धोनी का 300 वां मैच 



आईपीएल 2021 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का 300 वां मैच था। लेकिन धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया जिससे धोनी के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी। धोनी T -20 मैच में सबसे अधिक 300 मैच बतौर कप्तानी करने वाले कप्तान हैं।

join our whatsapp group:-

cgshiksha whatsapp group A 

Join our Telegram Group

आईपीएल 2021 फाइनल मैच का स्कोर कार्ड डाउनलोड करे

चेन्नई सुपर किंग्स टीम हुई मालामाल 

आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जितने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ट्रॉफी के साथ 10 करोड़ का इनामी राशि पुरस्कार के रूप में मिला। उपविजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स को 6.25 करोड़ और RCB और दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम को 4.375 करोड़ की इनाम राशि दी गयी। 

Post a Comment

0 Comments