दसवीं और बारहवीं की टर्न -वन परीक्षा समय सारणी जारी
cgshiksha.in रायपुर -केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई )ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की टर्न -वन परीक्षा की समय -सारणी जारी कर दिया है। जारी समय -सारणी अनुसार कक्षा 10 वी की टर्न वन की परीक्षाएं 30 नवंबर 2021 और कक्षा 12 वी की परीक्षाएं 1 दिसंबर 2021 से आयोजित होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा जारी किये गए समय-सारणी और सोशल मिडिया में वायरल हो रहे समय -सारणी में अंतर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने बताया है कि जारी समय -सारणी में केवल मुख्य विषयों समय -सारणी जारी किया गया है। परीक्षा के लिए सभी सब्जेक्ट को मेजर और माइनर श्रेणी में बांटा गया है।
👉 सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा वेतन गणना पत्रक ,डीपीआई ने सराहा
सोशल मिडिया में गलत समय -सारणी हो रहा था वायरल 👇
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्न -वन परीक्षा को लेकर इंटरनेट और सोशल मिडिया में रविवार को गलत समय सारणी वायरल हो रही थी,जो आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा जारी समय -सारणी से एकदम अलग है। गलत वायरल समय-सारणी को कुछ अखबारों ने भी छाप दिया था जिसकी जानकारी समाचार पत्रों में दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि सोशल मिडिया में वायरल हो रही समय -सारणी सही नहीं है। सीबीएसई ने आज कक्षा दसवीं और बारहवीं की टर्न -वन परीक्षा की समय -सारणी जारी कर दिया है।
समय -सारणी यहां डाउनलोड करें 👇
कक्षा 10 वी की प्रमुख विषयो की डेटशीट -
- 30-11-2021 -सामाजिक विज्ञान
- 02-12 -2021 -विज्ञान
- 03-12-2021 -गृहविज्ञान
- 04-12-2021 -गणित स्टेंडर्ड ,बेसिक
- 08-12-2021 -कंप्यूटर एप्लिकेशन
- 09-12-2021 -हिंदी कोर्स A/B
- 11-12-2021 -अंग्रेजी
👉 स्कूल में पढ़ाना छोड़ मोबाईल में व्यस्त रहना शिक्षक को पड़ा महंगा ,DEO ने थमाया नोटिस
कक्षा बारहवीं के प्रमुख विषियों की डेटशीट - 👇
- 01-12-2021 -समाजशास्त्र
- 03-12-2021 -अंग्रेजी
- 06-12-2021 -गणित
- 07-12-2021 -शारीरिक शिक्षा
- 08-12-2021 -बिजनेस स्टडी
- 09-12-2021 -भूगोल
- 10-12-2021 -भौतिकी
- 11-12-2021 -मनोविज्ञान
- 13-12-2021 -अकाउंटेंसी
- 14-12-2021 -रसायन विज्ञान
- 15-12-2021 -अर्थशास्त्र
- 16-12-2021 -हिंदी कोर /हिंदी इलेक्टिव
- 17-12-2021 राजनीति विज्ञान
- 18-12-2021 -जीवविज्ञान
- 20-12-2021 -इतिहास
- 21-12-2021 -कंप्यूटर साइंस
- 22-12-2021 -गृहविज्ञान
join our whatsapp group:-
टर्न -वन परीक्षा की खास बातें
- परीक्षा के लिए विषयो को दो श्रेणी मेजर और माइनर श्रेणी में बांटा गया है।
- केन्दीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केवल प्रमुख विषयो के लिए समय -सारणी जारी किया है।
- प्रत्येक स्कूल के लिए माइनर सब्जेक्ट अलग -अलग होंगे। *सभी प्रश्नपेपर बहुविकल्पीय होंगे।
- टर्न -01 परीक्षा में कुल प्राप्तांक ही बताये जायेंगे।
- प्रश्नपेपर पढ़ने के लिए 20 मिनट मिलेंगे।
- 50 %पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जायेंगे।
- प्रश्नपेपर हल करने के लिए विद्यार्थियों को 90 मिनट का समय मिलेंगे।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा में कुल 48000 परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ में है। जिसमे दसवीं में 28000 और बारहवीं में 20000 छात्र /छात्राएं छत्तीसगढ़ से परीक्षा में शामिल होंगे।
👉 भारतीय नौसेना में 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित ,25 अक्टूबर तक करें आवेदन
0 Comments