जिला पंचायत द्वारा शिक्षक पंचायत के समयमान के लिए प्रस्तावआदेश जारी
रायपुर -मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर ने सभी विकासखंड अधिकारियों को आदेश जारी किया है ,जिसमें शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों के समयमान के लिए प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में अतिशीघ्र भेजने को कहा है ताकि जिले में कार्यरत पात्र शिक्षक संवर्ग को समयमान का लाभ दिया जा सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। जिसमे विकासखंड के अंतर्गत (शिक्षक पंचायत संवर्ग )के ऐसे कर्मचारी जो नियुक्ति तिथि से 7 वर्ष तथा 10 वर्ष की सेवा अवधि शिक्षा विभाग में संविलियन के पूर्व पूर्ण कर चुके है ,उन्हें समयमान -वेतनमान प्रदान किया जाना है।
👉 छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया 93 पदो पर नियुक्ति आदेश
इस सम्बन्ध में अब तक समयमान वेतन (7 वर्ष अथवा 10 वर्ष पूर्ण )से वंचित सभी शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारी जिनका शिक्षा विभाग में संविलियन होने से पहले एक ही पद पर सात वर्ष पूर्ण कर चुके हो तथा समयमान वेतनमान की पात्रता रखते हो ,साथ ही जिन शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारी का प्रस्ताव अब तक नहीं भेजा गया हो या जिनका आदेश जारी न किया गया हो, ऐसे सभी पात्र कर्मचारियों का प्रस्ताव तैयार कर निर्धारित संलग्न प्रपत्र में कार्यालय जिला पंचायत को अतिशीघ्र भेजने कहा गया है । जिससे सम्बंधित पात्र शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारी को समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा सके।
join our whatsapp group:-
सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखंडअंतर्गत शिक्षक पंचायत संवर्ग कर्मचारियों के विरुद्ध जाँच /अनुशासनात्मक कार्यवाही /आपराधिक या न्यायालयीन प्रकरण लंबित हो तो ,स्पष्ट रूप से उल्लेख करने कहा गया है । साथ ही गोपनीय चरित्रावली अनुसार श्रेणी अंकित कर सूची को प्रमाणित कर अतिशीघ्र कार्यालय जिला पंचायत रायपुर को हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट (एक्सल शीट में ) ईमेल के माध्यम से भेजने कहा गया है
👉 छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सभी कक्षाओं के संचालन के लिए गाइडलाईन जारी
👉 बीएससी नर्सिंग ,एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि हुआ जारी
0 Comments