193 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 4 अक्टूबर 2021 को प्लेसमेंट कैंप आयोजित
cgshiksha.in रायपुर -निजी क्षेत्र में 193 पदों पर भर्ती के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में 4 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली के लिए 193 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है।
उपसंचालक रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर ने बताया है कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली में ड्यूटी डॉक्टर ,डेंटिस्ट ,फिजियोथेरेपिस्ट ,फार्मासिस्ट ,ओ.टी. टेक्नीशियन ,नर्सिंग स्टाफ ,सी.ई.ओ ,काउंसलर ,एक्स -रे टेक्नीशियन ,पैथोलेब टेक्नीशियन ,ड्राइवर ,फील्ड -ऑफिसर और टी.पी.ए.मैनेजर आदि के कुल 193 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।
इन पदों के लिए एमबीबीएस ,बीएएमएस ,बीएचएमएस ,एमडीएस ,बीडीएस ,एम /बीपीटी ,एम /बीफार्मा ,पैरा मेडिकल ,नर्सिंग ,एमबीए स्नातक उत्तीर्ण और एलएमव्ही लायसेंस धारी ,न्यूनतम तीन वर्षीय अनुभवी योग्य आवेदकों की भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम 8000 रुपये से 50000 रुपये प्रतिमाह वेतन दी जाएगी।
join our whatsapp group:-
इन पदों पर भर्ती हेतु योग्य और इच्छुक आवेदक 4 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को शैक्षणिक /तकनिकी शिक्षा और अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में अपनी उपस्थिति दे सकते हैं। आवेदक प्लेसमेंट कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मिलित होंगे।
👉 छत्तीसगढ़ के वार्डो और पंचायतों में बनेगा राजीव मितान क्लब ,मिलेंगे 25000 रुपये
0 Comments