छत्तीसगढ़ पुलिस के 71 पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन

छत्तीसगढ़ पुलिस के 71 पुलिस कर्मियों को मिला प्रमोशन 

रायपुर 14 सितंबर 2021 -छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के लिए आज 14 सितंबर का दिन खुशखबरी का दिन रहा। टीआई से डीएसपी प्रमोशन की सूची छत्तीसगढ़ गृह (पुलिस )विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जारी किया है। इस सूची मेंछत्तीसगढ़ के निरीक्षक ,कंपनी कमांडर ,रक्षित निरीक्षक ,निरीक्षक एम संवर्ग सहित कुल 71 पुलिसकर्मियों को उपपुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

देखें पूरी सूची

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2      


  

      👉     सुप्रीम कोर्ट प्रमोशन में आरक्षण मामलों की राज्यवार करेगा सुनवाई  



👉   बीएससी नर्सिंग ,एमएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि हुई निर्धारित 

Post a Comment

0 Comments