छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा 595 प्राध्यापक की होगी भर्ती,नोटिफिकेशन जारी

 छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा 595 प्राध्यापक की होगी भर्ती ,नोटिफिकेशन जारी 

CGPSC Recruitment 2021:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (Assistant Professor)के 595 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। प्राध्यापक पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 13 सितम्बर 2021 से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2021 है। अभ्यर्थी 12 दिसंबर की रात 12 बजे तकआवेदन कर सकते है। 


इस प्राध्यापक (Assistant Professor) पद की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/   पर जाकर आनलाईन आवेदन 13 सितम्बर से कर सकेंगे। आवेदन का लिंक 13 सितम्बर से एक्टिव होगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन भरने से पहले नीचे नोटिफिकेशन को ध्यान से पूरा पढ़ लें। 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whatsapp group-2     

रिक्त पदों का विवरण 

कुल पद -595 

प्राध्यापक हिंदी -64 पद 

प्राध्यापक अंग्रेजी -30 पद 

प्राध्यापक राजनीती शास्त्र -75 पद 

प्राध्यापक अर्थशास्त्र -51 पद 

प्राध्यापक ,समाज शास्त्र-57 

प्राध्यापक ,गणित -35   

प्राध्यापक रसायन शास्त्र- 50 

प्राध्यापक वनस्पति  विज्ञान-30 

वेतन लेवल -14 (पे बैंड -37400-87000रुपए )+ एजीपी 10000 रुपए।  

आयु सीमा -01 -01 2021 को 31 से 45 वर्ष। 

शैक्षिक योग्यता -संबंधित विषय में पीएचडी। आवेदन शर्तो संबंधी अन्य जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन को देखें।

CGPSC Assistant Professor Recruitment 2021 Notification  

👉   संकुल समन्वयक कर रहें है आदेश  कीअवहेलना ,जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया सख्त निर्देश  


Post a Comment

0 Comments