छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षकों के 14580 पदों की भर्ती को हरी झंडी
छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलों में कमी को देखते हुए शिक्षकों के खाली पड़े 1458० पदों में पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी करने को अपनी सहमति दे दी है | प्रदेश में वर्ष 2019 में छग व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम द्वारा शिक्षकों की विभिन्न संवर्गो के लिए भर्ती परीक्षा ली गयी थी |इसके बाद कोरोना संक्रमण काल के कारण स्कूल बंद हो जाने के कारण इन शिक्षकों की नियमित भर्ती रुक गयी थी |
अब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2 अगस्त से स्कूल खोला जा रहा है और स्कूलों में विषय शिक्षकों की कमी है | शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते हुए इन शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए वित्त विभाग द्वारा शिक्षा विभाग को सहमति दे दी है | इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है |
क्या है आदेश में
विभाग के आयुक्त कमलप्रीत ने बताया है की नियुक्ति आदेश व्यक्तिगत जारी किये जाये | नियुक्ति आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया जाये की प्रोबेशन अवधि और प्रोबेशन अवधि में देय वेतन वित्त विभाग के निर्देश के अनुसार होगा |
पात्र अभ्यर्थियों द्वारा लगातार चल रहा था आंदोलन
कोरोना काल के कारण भर्ती प्रकिया रोक दी गयी थी | व्यापम की परीक्षा देकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियो को डर था कि कही उन्हें नियुक्ति नहीं मिली तो उनका भविष्य अधर में लटक जायेगा | इसे लेकर अभ्यर्थियों द्वारा कई बार राजधानी में आंदोलन किया गया | आंदोलन धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआई आर दर्ज की गयी थी |
इन पदों केलिए जारी होगा नियुक्ति आदेश
सहायक शिक्षक के 4000 पद , अंग्रेजी सहायक शिक्षक के 306 पद और सहायक शिक्षक विज्ञानं के1200 पदों की नियुक्ति आदेश की प्रक्रिया जिला स्तर से होगी | इसी तरह शिक्षक के 4500 पद ,अंग्रेजी शिक्षक के 456 पद ,कृषि शिक्षक के 196 पद और व्यायाम शिक्षक के 745 पदों की नियुक्ति आदेश की प्रक्रिया संभाग स्तर से होगी |
व्याख्याताओ की भर्ती भी होगी पूरी
कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के पहले व्याख्याताओ की 3177 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों में 2683 पदों की भर्ती हो चुकी है | शेष बचे 494 पदों की भी नियुक्ति आदेश जारी किये जायेंगे |
भर्ती प्रक्रिया पर स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान
छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा है कि दो अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे है | सालों बाद स्कूल शिक्षा विभाग में नियमित व्याख्याता ,शिक्षक और सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए व्यापम ने परीक्षा ली थी | इनकी भर्ती को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट है | वित्त विभाग ने अनुमति दे दी है | अब बहुत जल्द ही नियुक्ति आदेश जारी कर दिया जायेगा |
join our whatsapp group:-
0 Comments