प्रदेश में आधे स्कूल नहीं खुल पाएंगे ,पालको ने नहीं दी सहमति

प्रदेश में आधे स्कूल नहीं खुल पाएंगे ,पालको ने नहीं दी सहमति 

प्रदेश में पंद्रह महीने बाद 2 अगस्त से स्कूल,कॉलेज  खुलने जा रहा है  |  इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी  कर रखी है | स्कूलों को खोलने के लिए शाला प्रबंधन समिति ,ग्राम पंचायत /वार्ड पार्षद की अनुमति और पालको की सहमति आवश्यक है | स्कूलों का संचालन कोरोना गाईडलाईन के  पालन के साथ किया जायेगा | विद्यार्थियों की उपस्तिथि 50 प्रतिशत होगी | 




आधे स्कूल नहीं खुल पाएंगे 2 अगस्त से  

अपने जिगर के टुकड़ो को कोरोना की डर  से स्कूल भेजने को लेकर पालक असमंजस में है | बड़े शहरों के पालक सहमति देने से इंकार कर रहे हैं |

 रायपुर के 600 निजी स्कूलों के अलावा दुर्ग ,बिलासपुर ,बस्तर संभाग में 500 से अधिक प्रायमरी स्कूल अभी नहीं खुलेंगे क्योकि इन स्कूलों के लिए पंचायत ,वार्ड पार्षद और शाला विकास समिति से सहमति नहीं मिल पायी है |

 हाई स्कूल के लिए भी आधे समितियों ने ही सहमति दी है | साथ ही कई स्कूलों में सहमति की प्रक्रिया चल रही है

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

शाला प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जायेगा 

स्कूल प्रमुखों से कहा गया है कि वे छात्रों के प्रवेश ,गणवेश व पुस्तक वितरण को प्रवेशोत्सव के रूप में मनाएंगे | इस दौरान जनप्रतिनिधियों और पालको को भी बुलाया जाना ह| प्रवेश के समय छात्रों का विशेष स्वागत करने कहा गया है | छात्रों को एक दिन के अंतराल पर बुलाया जाना है | 

Post a Comment

0 Comments