135 सहायक शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी

135सहायक शिक्षकों की पदस्थापना सूची जारी 

बिलासपुर 27 अगस्त  -छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 14500 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में 2 अगस्त से स्कूल खुलने के साथ शिक्षकों की कमी को पूरा करने और तय सीमा में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगातार विभिन्न शिक्षा संभाग एवं जिलो द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति और पदांकन लिस्ट जारी किया जा रहा है।


 रायपुर ,बिलासपुर,दुर्ग ,गरियाबंद,मुंगेली सहित आधा दर्जन से ज्यादा जगहों से शिक्षकों की नियुक्ति और पदांकन लिस्ट जारी हो चुकी है। आज 27अगस्त को बिलासपुर जिले में भी सहायक शिक्षकों की नियुक्ति व पदांकन लिस्ट जारी कर दी गयी है।

जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को सहायक शिक्षक संवर्ग के 135 पदों पर पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है। जिन पदों पर पदस्थापना जारी किया गया है ,उनमें सहायक शिक्षक विज्ञान (हिंदी माध्यम )ई संवर्ग के 75 पद ,सहायक शिक्षक प्रयोगशाला (हिंदी माध्यम )ई संवर्ग के 49 पद ,सहायक शिक्षक प्रयोगशाला (हिंदी माध्यम )टी संवर्ग 07 पद सहायक शिक्षक कला (अंग्रेजी माध्यम )ई संवर्ग के 02 पद और सहायक शिक्षक विज्ञान (अंग्रेजी माध्यम )ई संवर्ग 02 पद पर पदस्थापना जारी की गयी है।

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

चयनित अभ्यर्थियों के पदांकन आदेश पृथक - पृथक तैयार कर अभ्यर्थियों के पते पर पंजीकृत डाक से प्रेषित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की पदांकित शालाओ की जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर कार्यालय के वेबसाइट www.deobilaspur.webs.com  एवं  www.eduportal.cg.nic.in   पर अवलोकन किया जा सकता है। किसी अभ्यर्थी को समय पर नियुक्ति आदेश नहीं मिलता है ,तो इस कार्यालय से पात्रता पत्र दिखाकर प्राप्त कर सकते है।

 यह भी पढ़ें ;      

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा जिला और जोन स्तर की जवाबदारी हुई तय

आदेश देखें ;- 


Post a Comment

0 Comments