छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा जिला और जोन स्तर की जवाबदारी हुई तय
रायपुर छ्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा सहायक शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर शिक्षक दिवस के दिन 5सितंबर को अधिकार पदयात्रा रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 109000 सहायक शिक्षक शामिल होंगे। इस आंदोलन को सफल व ऎतिहासिक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा द्वारा प्रांतीय पदाधिकारियों को जिला और जोन स्तर की जवाबदारी दी गई है जो ब्लॉक अध्यक्षों से समन्वय बनाकर अधिकार पदयात्रा के लिए माहौल बनायेंगे
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा द्वारा प्रांतीय पदाधिकारियों को निम्नानुसार जिलों की जिम्मेदारी दी गई है ;-प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा को जिला रायपुर, प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव को जिला कवर्धा,प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव को जिला कोरिया, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष सी डी भट्ट को जिला राजनांदगांव,
रमेश पटेल को जिला महासमुंद,अश्वनी कुर्रे को जिलाकांकेर,कौशल अवस्थी को जिला कोंडागांव,सिराज बख्श को जिला सक्ती,बलराम यादव को जिला बस्तर,आदित्य गौरव साहू को जिला जांजगीर,अजय गुप्ता को जिला गरियाबंद,विश्वास भगत को जिला बेमेतरा,श्रीमती प्रेमलता शर्मा को जिला बिलासपुर,श्रीमती उमा पांडे को जिला रायगढ़ ,श्रीमती बन मोती भोई को जिला जशपुर ,भूपेंद्र पाणिग्रही को जिला दुर्ग ,चंद्रप्रकाश तिवारी को जिला सरगुजा ,पुरुषोत्तम झाड़ी को जिला बलरामपुर ,संकीर्तन नंद को जिला सूरजपुर ,शेषनाथ पांडे को जिला मुंगेली ,रवि लोहसिंह को जिला कोरबा ,बी पी मेश्राम को जिला नारायणपुर ,विकास मानिकपुरी को जिला बालोद, यागवेंद्र गजेंद्र को जिला धमतरी ,राजू यादव को जिला बलौदाबाजार ,जलज थवाईत को जिला सुकमा ,छोटेलाल साहू को जिला दंतेवाड़ा और राजेश प्रधान को जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रभारी बनाया गया है।
join our whatsapp group:-
जिला प्रभारी के साथ साथ जोन प्रभारी भी बनाया गया है। जिसमें रायपुर कवर्धा कोरिया राजनांदगांव जोन के लिए सिराज बख्श, महासमुंद कांकेर, कोंडागांव और बीजापुर जोन के लिए सी डी भट्ट, सक्ती बस्तर जांजगीर गरियाबंद जोन के लिए चंद्रप्रकाश तिवारी, बेमेतरा बिलासपुर रायगढ़ जशपुर जोन के लिए सुखनंदन यादव, सरगुजा बलरामपुर जशपुर जोन के लिए कौशल अवस्थी, सूरजपुर मुंगेली कोरबा जोन के लिए बसंत कौशिक, धमतरी बलौ दाबाजार सुकमा दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही जोन के लिए कौशल अवस्थी को प्रभारी बनाया गया है।
सभी जिला प्रभारी और जोन प्रभारी ब्लॉक अध्यक्षों से समन्वय बनाकर अधिकार पदयात्रा के लिए अभी से माहौल बनायेंगे ताकि 109000 सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग के लिए शिक्षक दिवस के दिन रायपुर में एकत्रित होकर अधिकार पदयात्रा रैली को सफल बनाएं।
यह भी पढ़ें ;
169 सहायक शिक्षकों की पदांकन लिस्ट जारी
5 सितम्बर से पहले सभी शिक्षकों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य
0 Comments