राज्य सरकार द्वारा मोहर्रम की सार्वजनिक अवकाश में बदलाव , 20अगस्त को होगी अवकाश

राज्य सरकार द्वारा मोहर्रम की सार्वजानिक अवकाश में बदलाव ,20 अगस्त को होगी अवकाश 

छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सत्र 2021 -22 के लिए सार्वजानिक अवकाश की सूची जारी की गयी है | इस सूची में मोहर्रम की सार्वजानिक अवकाश की तिथि 19 अगस्त घोषित किया गया था लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा मोहर्रम अवकाश के लिए संशोधित आदेश निकाला गया है |  आदेश के तहत अब मोहर्रम की सार्वजानिक अवकाश 19अगस्त नहीं रहेगी | 

जानें मोहर्रम की नई अवकाश तिथि 

छत्तीसगढ़ शासन की सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 16 अगस्त 2021 को जारी संशोधित मोहर्रम अवकाश आदेश में मोहर्रम की पूर्व घोषित 19 अगस्त की तिथि में बदलाव कर नई  तिथि 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार किया गया है | अब प्रदेश के समस्त शासकीय संस्थाओं में मोहर्रम सार्वजानिक अवकाश २० अगस्त को रहेगी | 

क्यों करना पड़ा तिथि में बदलाव जानें 

सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव  संजय अग्रवाल की तरफ से जारी आदेश मेंकहा गया है कि प्रदेश मुस्लिम समाज के अधिकृत संगठनों के द्वारा अवगत कराया गया है कि चाँद के अनुसार 20अगस्त 2021 को बरोज जुमा मोहर्रम आशूरा पड़ेगा | अतएव राज्य सरकार दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन गुरुवार के लिए घोषित सार्वजानिक अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मोहर्रम के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है | 

join our whatsapp group:-

cg shiksha whattsapp group-1

cg shiksha whatsapp group-2

इससे पहले मोहर्रम की अवकाश को लेकर छत्तीसगढ़ में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी | दिल्ली में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अपने कर्मचारिओं की मोहर्रम अवकाश में बदलावकर लिया था ,लेकिन छत्तीसगढ़ में इस तरह के निर्देश नहीं देख कई कर्मचारी संघटनों ने इसकी शिकायत भी की थी |अतएव छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संशोधित आदेश जारी कर दिया गया |     

यह भी पढ़ें ;

1500 लाइनमैनों की हो रही है सीधी भर्ती ,दसवीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका 




Post a Comment

1 Comments