विधायक के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत
कोरबा 24 अगस्त -कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र केअंतर्गत रात 2 .30 बजे दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई ,जिसमें कांग्रेस के विधायक पुत्र की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार घटना ग्राम पंचायत तानाखार के सड़कपारा पेट्रोल पंप पास रत लगभग ढाई बजे की है।
रॉयल बस और कार क्रमांक CG-10 BE-1502में जबरजस्त भिड़ंत हो गयी।टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि कार की पूरी तरह परखच्चे उड़ गएऔर मौके पर ही कार में सवार सभी व्यक्तियों की मौतहो गयी। कार में तीन लोग सवार थे।
join our whatsapp group:-
कार सवार मृतकों में मरवाही विधानसभा विधायक का बेटा प्रवीण ध्रुव ,बांगो सब स्टेशन का जेई कुशाल कंवर और लाईन हेल्पर शंकर पोर्ते शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस जाँच में जुटी हुई है ताकि घटना की वास्तविक कारणों का पता चल सके।
इस घटना से विधायक परिवार में शोक की वातावरण फ़ैल गयी है।
यह भी पढ़ें ;
0 Comments