बहुत जल्द कोरोना वैक्सीन मिलेगी बच्चों को
कोरोना महामारीकी पहली और दूसरी लहर ने पुरे विश्व पर प्रतिकूल असर डाला है | बच्चों की शिक्षा पर कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी है | आगामी समय में बच्चो की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सर्कार संभावित तीसरी लहर से पहले बच्चों को वैक्सीन उपलब्ध करने के प्रयास में लगी हुई है |
कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी गयी है | 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर कोवैक्सीन ठीके की परिक्षण अंतिम चरण में हैं | आशा है कि संभावित तीसरी लहर से पहले बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रकिया शुरू हो जाये |
किन बच्चों को लगेगी पहले टीका ;-
अखिल भारतीय आयुर्वेद संसथान एम्स के डाँक्टरों के अनुसार वयस्कों की तरह बच्चों की तरह बच्चों की भी बीमारियाों व उम्र के आधार पर वरीयता सूचि तैयार कर टीकाकरण की सलाह दे रहें है |
अगर ऐसा होता है तो सरकार 12 से 18 वर्ष के बच्चो के साथ मोटापे व अन्य पुराणी बिमारियों से पीड़ित बच्चों को वैक्सीन लगाने मे प्राथमिकता दी जा सकती हैं |
विशेषज्ञों का तर्क है कि देश में बच्चों में कोविद का संक्रमण करीब 12 फीसदी है | इसमें भी छोटे बच्चों की संख्या बहुत ही कम है | दूसरी लालर में डेल्टा वाइरस घातक प्रभाव के बावजूद 10 वर्षा से कम उम्र के ३.३३फीसदी बच्चे संक्रमित हुए 11 से २० वर्ष की उम्र के किशोरों व नवयुवकों में संक्रमण दर 8 .35 फीसदी रही है
सीरो सर्वे के के अनुसार बच्चों में भी वयस्कों की तरह ही कोविद एंटीबाडी पायी गयी है | कोवैक्सीन के ट्रायल में भी पहले 12 से 18 वर्ष के बच्चों को और फिर 6 से 12 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया गया था |
0 Comments